ETV Bharat / state

देहरादून में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत - MAN DIES AFTER TREE FALLS ON HIM

देहरादून में एफआरआई के सामने वाहन पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

MAN DIES AFTER TREE FALLS ON HIM
सवारियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़ (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 4:17 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में हो रही बारिश अब कहर बनकर टूट रही है. देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के सामने पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है. जबकि सुबह से देहरादून में तेज बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है.

घटना के मुताबिक, देहरादून से चकराता जाने वाले नेशनल हाईवे 707A पर चकराता रोड भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास एफआरआई के सामने सवारियों से भरी मैक्स UK0 9A 0433 के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया. मैक्स उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं घटना के समय घटनास्थल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद थे. जिन्होंने घटना की जानकारी दी.

सवारियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़ (ETV Bharat)

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि एफआरआई के निकट बारिश के बीच जीप (मैक्स) में प्रेमनगर की ओर जाते समय पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और पेड़ को सड़क से हटाया है. वाहन में बैठी सवारियों में एक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि वाहन का ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया.

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पेड़ गिरने से वाहन को भी क्षति पहुंची है. वाहन चालक सवारियां लेकर देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था. तभी पेड़ गिरने से यह दुखद हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद पेड़ काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं. जिनके कटान और छंटाई को लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

थाना बसंतविहार पुलिस के मुताबिक, वाहन में चालक महावीर सिंह रावत पुत्र बच्चन सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी के अलावा 6 अन्य सवारियां बैठी थी. दुर्घटना में बीच वाली सीट में बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गंभीर और एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई. जिनको 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा अरविंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. वाहन में सवार अन्य किसी भी सवारी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में हो रही बारिश अब कहर बनकर टूट रही है. देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के सामने पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है. जबकि सुबह से देहरादून में तेज बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है.

घटना के मुताबिक, देहरादून से चकराता जाने वाले नेशनल हाईवे 707A पर चकराता रोड भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास एफआरआई के सामने सवारियों से भरी मैक्स UK0 9A 0433 के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया. मैक्स उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं घटना के समय घटनास्थल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद थे. जिन्होंने घटना की जानकारी दी.

सवारियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़ (ETV Bharat)

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि एफआरआई के निकट बारिश के बीच जीप (मैक्स) में प्रेमनगर की ओर जाते समय पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और पेड़ को सड़क से हटाया है. वाहन में बैठी सवारियों में एक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि वाहन का ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया.

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पेड़ गिरने से वाहन को भी क्षति पहुंची है. वाहन चालक सवारियां लेकर देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था. तभी पेड़ गिरने से यह दुखद हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद पेड़ काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं. जिनके कटान और छंटाई को लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

थाना बसंतविहार पुलिस के मुताबिक, वाहन में चालक महावीर सिंह रावत पुत्र बच्चन सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी के अलावा 6 अन्य सवारियां बैठी थी. दुर्घटना में बीच वाली सीट में बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गंभीर और एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई. जिनको 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा अरविंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. वाहन में सवार अन्य किसी भी सवारी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.