ETV Bharat / state

मौत का अजब खेल: दो दोस्त, चंद सेकेंड का अंतर, एक की जान बची; दूसरे की मौत - HAMIRPUR NEWS

हमीरपुर में सामने आई दुखद दुर्घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

one friend died one survived road accident hamirpur up taaza khabar.
हमीरपुर में हादसा. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 9:12 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 9:45 PM IST

4 Min Read

हमीरपुर/जालौन: जिले में एक दुखद हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त की जान बच गई. यह सबकुछ महज चंद सेकेंड के फासले में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जिले और जालौन में अलग-अलग हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई.


बाइक से निकले थे दो दोस्तः जनपद महोबा के थाना चरखारी के गांव रिवई निवासी प्रमोद (20) पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया कि वह आज अपने पड़ोसी दोस्त पवन (19) पुत्र महीपत अहिरवार के साथ अपने मामा के यहां बिहुंनी गांव जा रहा था. बिहुंनी से पहले गुंदेला गांव के पास नहर पुलिया के मोड पर उसे लघु शंका आई, जिस पर बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके प्रमोद लघु शंका करने चला गया और पीछे बैठा पवन बाइक पर ही बैठा रहा.


चंद सेकेंड में हो गई दुर्घटनाः उसके मुताबिक तभी गुंदेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठे पवन को रौंद दिया. प्रमोद ने बताया कि दौड़कर वह पवन के पास पहुंचा जब तक कार ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला. बताया कि उसने केवल गाड़ी का रंग ही देख पाया. घटना के बाद प्रमोद ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई जिस पर सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया.


डॉक्टर ने दोस्त को मृत घोषित कियाः इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहीं डॉ मनुलिका वर्मा ने पवन को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों में से कोई बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. मृतक दो भाई और दो बहन थे. सूचना पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक शिवम पांडे ने मृतक पवन के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरु कर दी. मुस्कुरा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


सरिया लदा ट्रैक्टर खेत में घुसा, चालक की मौतः सोमवार की शाम ट्रैक्टर चालक व कुछ मजदूर सदर कोतवाली के कुछेछा के पास स्थित सांई कंस्ट्रक्शन से 40 क्विंटल लोहे की सरिया लादकर चंदुलीतीर के पास बन रहे बाईपास की तरफ उतारने जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर जयपुिया स्कूल के आगे पहुंचा कि तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और सरिया लदा ट्रैक्टर हाईवे से उतरकर खेतों में चला गया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में लदी सरिया सदर कोतवाली के केसरिया डेरा निवासी चालक उपेंद्र निषाद पुत्र रामसिंह निषाद के गर्दन में जा धंसी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मजदूर आसिफ अली, लाल मोहम्मद, इम्तियाज, जावेद व जियाउद्दीन घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.


जालौन में हादसा, चालक की मौत: जिले के आटा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित भभुआ मजार के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा कस्बा निवासी डंपर चालक जीतू (29) अपने हेल्पर कुलदीप (26), निवासी चमारी गांव के साथ झांसी की ओर जा रहा था. जैसे ही उनका डंपर भभुआ मजार के पास पहुंचा, तभी वह एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा. ट्रक में कैमिकल पाउडर लदा था जो लखनऊ से ग्वालियर ले जाया जा रहा था. दुर्घटना में चालक जीतू की मौत हो गई जबकि हेल्पर कुलदीप घायल हो गया. घटना के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को भभुआ मजार के किनारे से निकाला और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया.

ये भी पढ़ेंः 14 साल में लिखी उर्दू में रामायण; छंद-चौपाइयों की जगह शायरी, जानिए कौन हैं रचयिता?

ये भी पढ़ेंः बिस्तर के नीचे घुसा सांप, ऊपर सोया युवक, रात भर में 10 बार डसा; डेड बॉडी के नीचे दबा रहा

हमीरपुर/जालौन: जिले में एक दुखद हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त की जान बच गई. यह सबकुछ महज चंद सेकेंड के फासले में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जिले और जालौन में अलग-अलग हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई.


बाइक से निकले थे दो दोस्तः जनपद महोबा के थाना चरखारी के गांव रिवई निवासी प्रमोद (20) पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया कि वह आज अपने पड़ोसी दोस्त पवन (19) पुत्र महीपत अहिरवार के साथ अपने मामा के यहां बिहुंनी गांव जा रहा था. बिहुंनी से पहले गुंदेला गांव के पास नहर पुलिया के मोड पर उसे लघु शंका आई, जिस पर बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके प्रमोद लघु शंका करने चला गया और पीछे बैठा पवन बाइक पर ही बैठा रहा.


चंद सेकेंड में हो गई दुर्घटनाः उसके मुताबिक तभी गुंदेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठे पवन को रौंद दिया. प्रमोद ने बताया कि दौड़कर वह पवन के पास पहुंचा जब तक कार ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला. बताया कि उसने केवल गाड़ी का रंग ही देख पाया. घटना के बाद प्रमोद ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई जिस पर सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया.


डॉक्टर ने दोस्त को मृत घोषित कियाः इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहीं डॉ मनुलिका वर्मा ने पवन को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों में से कोई बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. मृतक दो भाई और दो बहन थे. सूचना पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक शिवम पांडे ने मृतक पवन के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरु कर दी. मुस्कुरा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


सरिया लदा ट्रैक्टर खेत में घुसा, चालक की मौतः सोमवार की शाम ट्रैक्टर चालक व कुछ मजदूर सदर कोतवाली के कुछेछा के पास स्थित सांई कंस्ट्रक्शन से 40 क्विंटल लोहे की सरिया लादकर चंदुलीतीर के पास बन रहे बाईपास की तरफ उतारने जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर जयपुिया स्कूल के आगे पहुंचा कि तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और सरिया लदा ट्रैक्टर हाईवे से उतरकर खेतों में चला गया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में लदी सरिया सदर कोतवाली के केसरिया डेरा निवासी चालक उपेंद्र निषाद पुत्र रामसिंह निषाद के गर्दन में जा धंसी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मजदूर आसिफ अली, लाल मोहम्मद, इम्तियाज, जावेद व जियाउद्दीन घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.


जालौन में हादसा, चालक की मौत: जिले के आटा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित भभुआ मजार के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा कस्बा निवासी डंपर चालक जीतू (29) अपने हेल्पर कुलदीप (26), निवासी चमारी गांव के साथ झांसी की ओर जा रहा था. जैसे ही उनका डंपर भभुआ मजार के पास पहुंचा, तभी वह एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा. ट्रक में कैमिकल पाउडर लदा था जो लखनऊ से ग्वालियर ले जाया जा रहा था. दुर्घटना में चालक जीतू की मौत हो गई जबकि हेल्पर कुलदीप घायल हो गया. घटना के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को भभुआ मजार के किनारे से निकाला और क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कराया गया.

ये भी पढ़ेंः 14 साल में लिखी उर्दू में रामायण; छंद-चौपाइयों की जगह शायरी, जानिए कौन हैं रचयिता?

ये भी पढ़ेंः बिस्तर के नीचे घुसा सांप, ऊपर सोया युवक, रात भर में 10 बार डसा; डेड बॉडी के नीचे दबा रहा

Last Updated : April 14, 2025 at 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.