ETV Bharat / state

लातेहार में वज्रपात ने बरपाया कहर, एक की मौत, छह घायल - DEATH FROM LIGHTNING

लातेहार में बारिश के दौरान वज्रपात हुई. इस दौरान छह लोग वज्रपात की चपेट में आ गए.

one-died-due-to-lightning-in-latehar
इसी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 11:53 PM IST

2 Min Read

लातेहार: जिले में दो अलग-अलग वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण ने बताया कि घायलों में एक की स्थिति गंभीर है. शेष अन्य खतरे से बाहर हैं.

दरअसल पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव में घटी. यहां वज्रपात की चपेट में आने से तारालाल उरांव की मौत हो गयी. जबकि शांति देवी और उनके पति शामदेव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि तीनों मवेशी चराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से तीनों घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तारालाल उरांव को मृत घोषित कर दिया.

वज्रपात की चपेट में आने से चार घायल

वज्रपात की दूसरी घटना जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत बनहरदी गांव में घटी. यहां वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोग घायल हो गए. सभी लोग मंगलवार की देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से सभी घायल हो गए. सभी को सदर अस्‍पताल, लातेहार लाया गया है. इधर, डॉक्टर श्रवण ने बताया कि वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, चपेट में आने से चार लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका हाइवा

लातेहार: जिले में दो अलग-अलग वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण ने बताया कि घायलों में एक की स्थिति गंभीर है. शेष अन्य खतरे से बाहर हैं.

दरअसल पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव में घटी. यहां वज्रपात की चपेट में आने से तारालाल उरांव की मौत हो गयी. जबकि शांति देवी और उनके पति शामदेव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि तीनों मवेशी चराकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से तीनों घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तारालाल उरांव को मृत घोषित कर दिया.

वज्रपात की चपेट में आने से चार घायल

वज्रपात की दूसरी घटना जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत बनहरदी गांव में घटी. यहां वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोग घायल हो गए. सभी लोग मंगलवार की देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से सभी घायल हो गए. सभी को सदर अस्‍पताल, लातेहार लाया गया है. इधर, डॉक्टर श्रवण ने बताया कि वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, चपेट में आने से चार लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका हाइवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.