उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार एक अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. मोरी तहसील क्षेत्र में यूटिलिटी वाहन के पलटने की सूचना है. इस हादसे में पांच साल के बच्चे समेत नेपाल मूल के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पहुंचे और खुद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों से CHC मोरी भेजा. घटना का सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा, पुलिस, SDRF और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पुल की रेलिंग से टकराई और कई शीशा तोड़ते हुए खाई में नीचे जा गिरे.
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल को नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन संख्या- UK-04CB-0265 नैटवाड गांव के पास शाम को करीब 5.30 बजे बेकाबू होकर रोड हैड पर ही गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि पांच के एक बच्चे ने मोरी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे है, जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है.

वहीं, एक दिन पहले ही हरिद्वार और टिहरी में भी सड़क हादसे हुए. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस स्टीयरिंग लॉक होने के कारण अचानक पलट गई. जिससे बस सवार 6 लोग घायल हो गए. दो लोगों को फ्रैक्चर हुआ बाकी घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था. बस देहरादून से हरिद्वार होते हुए लोहाघाट जा रही थी.
दूसरी घटना में टिहरी के चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक ऑल्टो कार खाई में गिरी फिर लुढ़कते हुए नदी में गिर गई. हादसे में 2 पुरुष और 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों शिक्षक थे और ऋषिकेश से आ रहे थे.
बता दें कि, पिछले एक हफ्ते के अंदर उत्तराखंड के कई स्थानों पर हादसे हुए हैं. 29 मार्च को जहां देहरादून-मसूरी मार्ग पर कोलूखेत के पास एक कार पहाड़ी से टकरा गई. कार में दिल्ली के पर्यटक थे. यहां बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, 28 मार्च को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से यूपी के मुरादाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर फार्म के पास नहर में गिर गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हुई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें-