झालावाड़ : जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में चंबल नदी को छोटी नाव से पार करते समय दंपती सहित एक ही परिवार के चार सदस्य नदी में जा गिरे. इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तीन लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन नाव में सवार महिला गहरे पानी में जाने से लापता हो गई. महिला का शव एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी है. इनके पहुंचने पर मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पत्नी गहरे पानी में चली गई : डीएसपी जयप्रकाश ने बताया कि गंगधार थाना क्षेत्र के मकोड़िया गांव निवासी रणजीत अपनी पत्नी साधना, भाभी कविता और नाबालिग भांजे के साथ जोधपुर से काम कर वापस अपने गांव लौट रहा था. चारों छोटी नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नाव का पटिया हट जाने से नाव नदी के बीच पलटी खा गई और चारों नदी में गिर गए. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने रंजीत, उसकी भाभी कविता और भांजे को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन साधना गहरे पानी में चली गई.
इसे भी पढ़ें. फार्म पॉन्ड में डूबने से दो नाबालिगों की मौत, गांव में छाया मातम
सूचना मिलने के बाद पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और महिला को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. गुरुवार सुबह महिला का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतक साधना के पीहर पक्ष को महिला की मौत की सूचना दी गई है, जिनके पहुंचने के बाद महिला के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.