जयपुर: राजधानी जयपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपेरशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट की सीएसटी और खोह नागोरियान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 530 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी झालावाड़ से स्मैक लाया था और वह जयपुर में इसे सप्लाई करने वाला था. उससे गहनता से पूछताछ जारी है.
डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि ऑपेरशन क्लीन स्वीप के तहत खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए रामरूप माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 530 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है. इस कार्रवाई में कांस्टेबल रविशंकर और मधुवन की अहम भूमिका रही है. आरोपी के खिलाफ खोह नागोरियान थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पढ़ें: करौली में नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, एक लाख रुपए जब्त, तीनों सगे भाई
झालावाड़ से लाकर जयपुर में सप्लाई: उन्होंने बताया, प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी रामरूप मूलतः सवाई माधोपुर का निवासी है. उसने पूछताछ में झालावाड़ निवासी सानू खान से स्मैक लाने की बात कबूल की है. पूछताछ में उसने बताया कि वह दो-तीन महीने से मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा है. उसने जयपुर में अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी, पिंटू सांसी के नशे की खेप की सप्लाई करने की बात भी कबूल की है. पुलिस अब इनकी भूमिका की भी जांच कर रही है.
ई मित्र से ट्रांसफर करता बिक्री की रकम: पड़ताल में यह भी सामने आया है कि आरोपी रामूराम महीने में दो बार स्मैक की सप्लाई करता है. स्मैक की बिक्री के बाद मिली रकम वह ई मित्र के जरिए झालावाड़ के नशा तस्कर को सप्लाई करता है. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ और मामले की जांच में जुटी है.
53 ग्राम एमडी ड्रग के साथ दो आरोपी पकड़े: सीएसटी ने शिवदासपुरा थाना इलाके में एक दूसरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 53 ग्राम एमडी ड्रग के साथ इंद्रपाल और शंभूलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी झालावाड़ के निवासी हैं. उनके कब्जे से तस्करी की वारदात में प्रयुक्त लग्जरी कार भी जब्त की गई है. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी अपनी कार से झालावाड़ से नशे की खेप जयपुर लाते थे. वे एक महीने में 3-4 बार झालावाड़ से खेप लाकर जयपुर सप्लाई करते थे.