साहिबगंज: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को लेकर उमड़ी. मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. मान्यता है कि इस पावन अवसर पर आमों को गंगा में लुटाने से सुख शांति की प्राप्ति होती है. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा पाठ किया, महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग के लंबी उम्र की कामना की.
पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने आम को गंगा में लूटाया. आम को लूटने के लिए बच्चे पहले से यहां पर इंतजार कर रहे थे. आम जैसे ही गंगा में फेंका गया वैसे ही सभी ने प्रसाद के तौर पर उसे लूटा. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे दान पुण्य किया. मंदिर में भगवान शिव की पूजा पाठ की.
शहर के शकुंतला सहाय घाट, ओझा टोली घाट, चानन और शोभनपुर भट्टा गंगा घाट पर सुबह से ही स्नान को लेकर भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने पंडित से गंगा दशहरा के महत्व की कथा सुनी. मंदिरों में इस अवसर पर भजन की धुनों से माहौल पुरी तरह भक्तिमय रहा.
राजमहल की उत्तरवाहिनी गंगा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि उत्तरवाहिनी गंगा में गंगा स्नान करने से सारे तीर्थ के पुण्य की प्राप्ति हो जाती है. गंगा दशहरा के अवसर पर शाम को गंगा महाआरती का आयोजन होगा. यह गंगा आरती बनारस की तर्ज पर होगी.
यह भी पढ़ें:
आज 5 जून 2025 का पंचांग: गंगा दशहरा पर वीरभद्र का नियंत्रण, करें शुभ कार्य
गंगा दशहरा आज, उद्योग शुरू करने के लिए है शुभ दिन - Ganga Dussehra