खूंटी,धनबादः 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शिविर लगाकर योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम में जिला के अधिकारी, पदाधिकारी और गणमान्य लोगों के साथ शहरवासियों ने योग किया.
खूंटी जिला के नगर भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राम सूर्या मुंडा सहित जिला के सभी अधिकारियों और शहरवासियों ने ने योगाभ्यास किया और स्वास्थ्य रहने की कामना की. अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य ही जीवन है और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.
खूंटी एसपी ने भी लोगों से स्वस्थ रहने की अपील करते हुए कहा कि यहां नशा एक बड़ा कारण रहा है, जिसके कारण लोग अस्वस्थ रहते हैं. एसपी ने वैसे लोगों से अपील की है कि वो नशे को छोड़ कर अच्छे स्वास्थ्य को ओर आगे बढ़ें.
निरसा विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने किया योग
धनबाद में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरसा, एग्यारकुंड, मैथन और चिरकुंडा में कई कार्यक्रमों का आयोजन कियाा गया. विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और योग के महत्व व लाभों को समझा.
प्रमुख स्थानों पर योग शिविर
निरसा के गुरुद्वारा प्रांगण में योग गुरु रविंद्र प्रधान ने लोगों को योगाभ्यास कराया. वहीं एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में योग गुरु मधु सिंह और शेष नारायण पांडेय ने योग सत्र का संचालन किया. चिरकुंडा के टाउन हॉल में धर्मदेव शर्मा ने 'ॐ' के उच्चारण और गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ योग की शुरुआत की. एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में मुखिया काकुली मुखर्जी ने बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, स्वास्थ्य सहियाओं, जल सहियाओं और ग्रामीणों के साथ योग किया.
अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने दिया संदेश
इस अवसर पर सीओ कृष्णा मरांडी, बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी और समाजसेवी रंजीत महतो सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निरसा विधानसभा के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों द्वारा मनाया जा रहा है. योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति स्वस्थ और निरोग रह सकता है. उन्होंने लोगों से इसे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा के लिए अपनाने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025ः रांची में राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, लोगों के साथ किया योग
इसे भी पढ़ें- योग से बदलती जिंदगी: विश्व योग दिवस पर रांची के योगगुरु जगदीश सिंह की प्रेरणादायक कहानी
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: विशाखापट्टनम में पीएम मोदी बोले- योग एक पॉज बटन, जिसे पूरी दुनिया को जरूरत