उदयपुर/बाड़मेर/कुचामनसिटी: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कल राजस्थान के विभिन्न शहरों में भक्ति और श्रद्धा की भव्य झलक देखने को मिलेगी. उदयपुर और बाड़मेर में हजारों भक्तों की सहभागिता से कई आयोजन सम्पन्न होंगे. उदयपुर में श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल बदनोर की हवेली की ओर से श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में 26वां छप्पन भोग महोत्सव कल शनिवार को मनाया जाएगा. आज शुक्रवार सुबह से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ हो चुका है और भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया है.
मंडल संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि कल सुबह 10 बजे 1111 मीटर की विशेष पगड़ी के साथ भव्य पाग महोत्सव और कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर मीठाराम जी मंदिर, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर होते हुए पुनः मंशापूर्ण मंदिर पहुंचेगी, जहां यह विशाल पगड़ी श्री मंशापूर्ण हनुमान जी को धराई जाएगी. मंडल अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने जानकारी दी कि कल सुबह 6:30 बजे महा रुद्राभिषेक और 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा. शाम को भव्य महाआरती में पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी शामिल होकर आरती करेंगे.
बाड़मेर में महाप्रसादी की तैयारियां: मंडल प्रवक्ता प्रवीण बैरागी के अनुसार गुलाब बाग रोड स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में महाप्रसाद का आयोजन होगा, जिसमें 35 से 40 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. विशेष 12 फीट के बाहुबली खुरपे से प्रसादी तैयार की जा रही है. मंडल ने भक्तों से अपील की है कि वे प्रसाद झूठा न छोड़ें.
आज शुक्रवार की शाम महाप्रसादी स्थल पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संगीता सुथार, श्रेया पालीवाल ईश्वर दास और सुल्तान सिंह राठौड़ अपने भजनों की प्रस्तुति दी. इसी प्रकार, बाड़मेर में भी कल हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और नये अंदाज में मनाया जाएगा. शोभायात्रा का शुभारंभ शाम को विरात्रा माता मंदिर से होगा, जो स्कूल रोड, स्टेशन रोड होते हुए वीर बालाजी मंदिर तक पहुंचेगी.
511 किलो चूरमे का लगेगा भोग: इस शोभायात्रा में भक्त रथ खींचते हुए, ढोल-नगाड़ों के साथ झांकियों और मंगल गान की ध्वनि में शामिल होंगे. महिलाएं भजन और मंगल गीत गाते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगी. इस बार शोभायात्रा में एक खास पहल की जा रही है. सबसे आगे गैर दल द्वारा पारंपरिक राजस्थानी गैर नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा, जो यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. आयोजन समिति के कमल सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा के समापन पर सदर बाजार स्थित वीर बालाजी मंदिर में हनुमान जी को 511 किलो चूरमे का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे बाद में प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा.
डीडवाना के बालाजी मंदिर में होंगे भव्य आयोजन: हनुमान जयंती को लेकर डीडवाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शीतलकुंड बालाजी मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं. यह मंदिर जन आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां हर साल हनुमान जयंती पर तीन दिनों तक धार्मिक आयोजनों की शृंखला चलती है. नागौरिया मठ के मठाधीश स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि यह मंदिर साधना स्थल रहा है और यहां पूर्वाचार्यों की समाधियां तथा चरण पादुकाएं भी विद्यमान हैं, जिनके दर्शन को श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.
हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत मंदिर परिक्रमा और प्रभात फेरी से होगी. इसके बाद तीन दिन तक हनुमान महायज्ञ, सामूहिक सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, महिला भजन संध्या, संत प्रवचन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बार आयोजन की विशेषता यह है कि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों को आशीर्वचन देंगे. हनुमान जन्मोत्सव के दिन दोपहर 12 बजे आरती, दोपहर 1 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति और शाम 7 बजे पुष्प झांकी सजाई जाएगी. इसके बाद भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और रात 8 बजे से भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे.