ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला को पिलाया नशीला पदार्थ, नकदी व गहने लूटे - Cash and jewellery loot case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 5:10 PM IST

अलवर में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात हो गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि एक अन्य महिला उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर गहने और नकदी लूट ले गई.

Cash and jewellery loot case
नशीला पदार्थ पिलाकर गहने और नकदी लूटी
बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात

अलवर. शहर के एनईबी थाना अंतर्गत बाढ बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दूसरी महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि लूटेरी महिला 10 हजार रुपए नकद और सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गई.

बुजुर्ग महिला की बेटी सुनीता ने बताया कि उसकी मां ललिता अलवर की बाढ बस्ती में रहती है. 2 दिन पहले एक महिला उनके घर पर आई और उनको कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर मां को पिला दी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. बुजुर्ग महिला को होश आया और उन्होंने अपनी बेटी को पूरी घटना बताई. पीड़ित बुजुर्ग की बेटी मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में लेकर गई. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर टेलीग्राम फ्रेंड ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियोज

पीड़ित महिला व उनकी बेटी ने थाने में उपस्थित होकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पीड़ित महिला की बेटी का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है. थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि बुजुर्ग महिला के द्वारा मामला दर्ज कराया है. टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात

अलवर. शहर के एनईबी थाना अंतर्गत बाढ बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दूसरी महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि लूटेरी महिला 10 हजार रुपए नकद और सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गई.

बुजुर्ग महिला की बेटी सुनीता ने बताया कि उसकी मां ललिता अलवर की बाढ बस्ती में रहती है. 2 दिन पहले एक महिला उनके घर पर आई और उनको कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर मां को पिला दी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. बुजुर्ग महिला को होश आया और उन्होंने अपनी बेटी को पूरी घटना बताई. पीड़ित बुजुर्ग की बेटी मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में लेकर गई. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर टेलीग्राम फ्रेंड ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियोज

पीड़ित महिला व उनकी बेटी ने थाने में उपस्थित होकर पूरी घटना पुलिस को बताई. पीड़ित महिला की बेटी का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है. थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि बुजुर्ग महिला के द्वारा मामला दर्ज कराया है. टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 7, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.