ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन: सड़कों से हटेंगे 3 लाख वाहन; 122 पेट्रोल पंप पर लगेंगे हाईटेक कैमरे - NO FUEL FOR OVER AGE VEHICLES

गाजियाबाद में 122 हाईटेक कैमरे अब पुराने वाहनों पर रखने वाले हैं नजर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2025 at 2:29 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. एक्सपायर वाहनों को संचालित करने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक एक्सपायर्ड वाहन है. परिवहन विभाग के लिए मैन्युअल रूप से इन वाहनों पर कार्यवाई करना आसान नहीं है. लेकिन अब गाजियाबाद में एक्सपायर वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचेंगे तो आपको तेल मिलना तो दूर बल्कि तुरंत कार्रवाई हो जाएगी.

दरअसल, गाजियाबाद के सभी 122 पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जा रहे हैं. जैसे ही कोई पेट्रोल पंप में दाखिल होगा पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे वहां की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे. स्कैन करते ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पता चल जाएगा कि वाहन एक्सपायर्ड है या नहीं. वाहन एक्सपायर होगा तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा तेल भरने से मना कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग और जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि यदि एक्सपायर वाहन को पेट्रोल पंप द्वारा तेल दिया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा के डाटा को मॉनिटर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो जिला पूर्ति विभाग या फिर थर्ड पार्टी द्वारा संचालित किया जाएगा.

गाजियाबाद में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन (etv bharat)

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी के मुताबिक, "गाजियाबाद के सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगेंगे. जिले में कुल 122 पेट्रोल पंप है. कैमरे लगाने का मकसद है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित करना जो समय अवधि को पूर्ण कर चुके हैं. पेट्रोल वाहनों के लिए 15 साल और डीजल वाहनों के लिए 10 साल की समय अवधि होती है. ANPR कैमरों द्वारा समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों को चिन्हित कर ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. गाजियाबाद परिवहन विभाग को पेट्रोल पंप से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराई गई है."

गाजियाबाद की सड़कों से हटेंगे 3 लाख वाहन:122 पेट्रोल पंप पर लगेंगे कैमरे
गाजियाबाद की सड़कों से हटेंगे 3 लाख वाहन:122 पेट्रोल पंप पर लगेंगे कैमरे (ETV BHARAT)

"गाजियाबाद के सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाने की कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है. समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों के पेट्रोल पंप पर पहुंचने पर एएनपीआर कैमरे चिन्हित कर लेंगे. जिसकी जानकारी परिवहन विभाग को मिलेगी. परिवहन विभाग द्वारा एक्सपायर्ड वाहन का चालान, सीज करने या फिर डंपिंग यार्ड में भेज कर स्क्रैप करने की कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद में 3 लाख से अधिक वाहन समय सीमा पूर्ण कर चुके हैं. पेट्रोल पंप पर लगने वाले कैमरा की मॉनिटरिंग जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय या फिर थर्ड पार्टी के माध्यम से की जाएगी."-राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन

"ऑटोमेटिक नंबर प्लेट कैमरे लगाए जाने को लेकर जिला पूर्ति विभाग गाजियाबाद से पत्र मिला है. इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी से फोन पर बातचीत भी हुई है. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पूर्ण रूप से सहयोग के लिए तैयार है. जो भी सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन करवाने में विभागों का हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे." -विपिन कुमार शर्मा, अध्यक्ष पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन गाजियाबाद

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्लीवालो सावधान! 1 जुलाई से नहीं मिलेगा पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल, NCR में भी लगेगी रोक
  2. दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन नहीं देने की नीति कब से होगी लागू, नई डेट आई सामने

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. एक्सपायर वाहनों को संचालित करने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद में तीन लाख से अधिक एक्सपायर्ड वाहन है. परिवहन विभाग के लिए मैन्युअल रूप से इन वाहनों पर कार्यवाई करना आसान नहीं है. लेकिन अब गाजियाबाद में एक्सपायर वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचेंगे तो आपको तेल मिलना तो दूर बल्कि तुरंत कार्रवाई हो जाएगी.

दरअसल, गाजियाबाद के सभी 122 पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जा रहे हैं. जैसे ही कोई पेट्रोल पंप में दाखिल होगा पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे वहां की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे. स्कैन करते ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पता चल जाएगा कि वाहन एक्सपायर्ड है या नहीं. वाहन एक्सपायर होगा तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा तेल भरने से मना कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग और जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि यदि एक्सपायर वाहन को पेट्रोल पंप द्वारा तेल दिया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा के डाटा को मॉनिटर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो जिला पूर्ति विभाग या फिर थर्ड पार्टी द्वारा संचालित किया जाएगा.

गाजियाबाद में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन (etv bharat)

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी के मुताबिक, "गाजियाबाद के सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगेंगे. जिले में कुल 122 पेट्रोल पंप है. कैमरे लगाने का मकसद है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित करना जो समय अवधि को पूर्ण कर चुके हैं. पेट्रोल वाहनों के लिए 15 साल और डीजल वाहनों के लिए 10 साल की समय अवधि होती है. ANPR कैमरों द्वारा समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों को चिन्हित कर ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. गाजियाबाद परिवहन विभाग को पेट्रोल पंप से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराई गई है."

गाजियाबाद की सड़कों से हटेंगे 3 लाख वाहन:122 पेट्रोल पंप पर लगेंगे कैमरे
गाजियाबाद की सड़कों से हटेंगे 3 लाख वाहन:122 पेट्रोल पंप पर लगेंगे कैमरे (ETV BHARAT)

"गाजियाबाद के सभी पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाने की कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है. समय अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों के पेट्रोल पंप पर पहुंचने पर एएनपीआर कैमरे चिन्हित कर लेंगे. जिसकी जानकारी परिवहन विभाग को मिलेगी. परिवहन विभाग द्वारा एक्सपायर्ड वाहन का चालान, सीज करने या फिर डंपिंग यार्ड में भेज कर स्क्रैप करने की कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद में 3 लाख से अधिक वाहन समय सीमा पूर्ण कर चुके हैं. पेट्रोल पंप पर लगने वाले कैमरा की मॉनिटरिंग जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय या फिर थर्ड पार्टी के माध्यम से की जाएगी."-राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन

"ऑटोमेटिक नंबर प्लेट कैमरे लगाए जाने को लेकर जिला पूर्ति विभाग गाजियाबाद से पत्र मिला है. इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी से फोन पर बातचीत भी हुई है. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पूर्ण रूप से सहयोग के लिए तैयार है. जो भी सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन करवाने में विभागों का हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे." -विपिन कुमार शर्मा, अध्यक्ष पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन गाजियाबाद

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्लीवालो सावधान! 1 जुलाई से नहीं मिलेगा पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल, NCR में भी लगेगी रोक
  2. दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन नहीं देने की नीति कब से होगी लागू, नई डेट आई सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.