शिमला: राजधानी शिमला में भी अब बड़े शहरों की तरह लूट की होने लगी है. हिमाचल में इस वारदातें अक्सर देखने को नहीं मिलती है. राजधानी शिमला में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. राजधानी शिमला अपनी पत्नी का इलाज करवाने आईजीएमसी आए 63 साल के बुजुर्ग के साथ लूटपाट की गई. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी जानकारी में रोहड़ू के हरि लाल ने बताया कि वो पत्नी का इलाज करवाने के लिए 10 अप्रैल को आईजीएमसी आया था. डॉक्टरों ने बीमार पत्नी को हॉस्पिटल में दाखिल कर लिया, जिसके कारण अगले दिन वो अपने लिए लक्कड़ बाजार से कंबल खरीदने निकले था, जब वो लक्कड़ बाजार से लौटकर वापस आ रहा था, तो इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी. आरोपी ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर उससे पैसों की मांग की, जिसके बाद उसने जबरन उससे 29 हजार रुपये छीन लिए और इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें लगभग चलती कार से ही धक्का देकर बाहर फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गया. सवाल ये उठता है कि लक्कड़ बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती है. यहां एक पुलिस चौकी भी बनी है. ऐसे में बुजुर्ग से लूटपाट कैसे हुई. ये जांच का विषय है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 'बुजुर्ग व्यक्ति से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.'