ETV Bharat / state

IGMC में पत्नी का इलाज करवाने का आया बुजुर्ग, रास्ते में मिला नकली CID अधिकारी और लूट ली जेब - OLD MAN ROBBED IN SHIMLA

IGMC में पत्नी का इलाज करवाने आए बुजुर्ग के साथ लूटपाट की गई है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में बुजुर्ग के साथ लूट
शिमला में बुजुर्ग के साथ लूट (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 10:29 AM IST

2 Min Read

शिमला: राजधानी शिमला में भी अब बड़े शहरों की तरह लूट की होने लगी है. हिमाचल में इस वारदातें अक्सर देखने को नहीं मिलती है. राजधानी शिमला में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. राजधानी शिमला अपनी पत्नी का इलाज करवाने आईजीएमसी आए 63 साल के बुजुर्ग के साथ लूटपाट की गई. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी जानकारी में रोहड़ू के हरि लाल ने बताया कि वो पत्नी का इलाज करवाने के लिए 10 अप्रैल को आईजीएमसी आया था. डॉक्टरों ने बीमार पत्नी को हॉस्पिटल में दाखिल कर लिया, जिसके कारण अगले दिन वो अपने लिए लक्कड़ बाजार से कंबल खरीदने निकले था, जब वो लक्कड़ बाजार से लौटकर वापस आ रहा था, तो इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी. आरोपी ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर उससे पैसों की मांग की, जिसके बाद उसने जबरन उससे 29 हजार रुपये छीन लिए और इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें लगभग चलती कार से ही धक्का देकर बाहर फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गया. सवाल ये उठता है कि लक्कड़ बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती है. यहां एक पुलिस चौकी भी बनी है. ऐसे में बुजुर्ग से लूटपाट कैसे हुई. ये जांच का विषय है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 'बुजुर्ग व्यक्ति से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूट गया ये पुल, सीमेंट से भरा ट्रक खड्ड में गिरा... सड़क पर फंसे सैकड़ों वाहन और लोग

शिमला: राजधानी शिमला में भी अब बड़े शहरों की तरह लूट की होने लगी है. हिमाचल में इस वारदातें अक्सर देखने को नहीं मिलती है. राजधानी शिमला में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. राजधानी शिमला अपनी पत्नी का इलाज करवाने आईजीएमसी आए 63 साल के बुजुर्ग के साथ लूटपाट की गई. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी जानकारी में रोहड़ू के हरि लाल ने बताया कि वो पत्नी का इलाज करवाने के लिए 10 अप्रैल को आईजीएमसी आया था. डॉक्टरों ने बीमार पत्नी को हॉस्पिटल में दाखिल कर लिया, जिसके कारण अगले दिन वो अपने लिए लक्कड़ बाजार से कंबल खरीदने निकले था, जब वो लक्कड़ बाजार से लौटकर वापस आ रहा था, तो इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट दी. आरोपी ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर उससे पैसों की मांग की, जिसके बाद उसने जबरन उससे 29 हजार रुपये छीन लिए और इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें लगभग चलती कार से ही धक्का देकर बाहर फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गया. सवाल ये उठता है कि लक्कड़ बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती है. यहां एक पुलिस चौकी भी बनी है. ऐसे में बुजुर्ग से लूटपाट कैसे हुई. ये जांच का विषय है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर में धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 'बुजुर्ग व्यक्ति से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूट गया ये पुल, सीमेंट से भरा ट्रक खड्ड में गिरा... सड़क पर फंसे सैकड़ों वाहन और लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.