भागलपुर: "मुझे मेरे भाई और भाभी ने झूठे मामले में फंसाया है. दो साल पहले अपने बेटे की शादी कर रहे थे. भाई ने विरोध किया था. उसके बाद विवाद बढ़ गया और हाथापाई में भाभी गिर गईं और हाथ टूट गया. भाई ने केस कर दिया. मैं सांस की बीमारी से जूझ रहा हूं." ये कहना है 60 साल के बुजुर्ग दिनेश चंद्र का.
बुजुर्ग ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर कोर्ट पहुंचा: दरअसल, यह मामला बिहार के भागलपुर सिविल कोर्ट का है. जहां सांस की बीमारी से जूझ रहे एक 60 साल का बुजुर्ग ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अदालत पहुंचे. पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ा. दो साल पहले उनके भाई ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. अदालत परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचे बुजुर्ग मरीज को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
भाई और ने झूठे मामले में फंसाया: दिनेश चंद्र ने अदालत से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके भाई और भाभी ने झूठे मामले में फंसाया है. बुजुर्ग दिनेश चंद्र बबरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही है. वह लंबे समय से इस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने पटना में भी इलाज कराया, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. उनके वकील ने उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा.

पारिवारिक विवाद में केस: दिनेश चंद्र को पारिवारिक विवाद के चलते अदालत में आना पड़ा. दो साल पहले वह अपने बेटे की शादी कर रहे थे. उनके भाई विनोद ने इस शादी का विरोध किया था. भाई के विरोध के बाद झगड़ा हुआ और हाथापाई हो गई. इस दौरान दिनेश की भाभी को धक्का लग गया और उनका हाथ टूट गया. इसके बाद विनोद ने दिनेश के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इसी वजह से उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ा.
ये भी पढ़ें
पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत.. दूसरा व्यक्ति जख्मी
बिहार में सरकारी अस्पताल ने मुंह फेरा, पिता ने अपनी सांसों से बच्चे की जिंदगी लौटाई