फरीदाबाद: ओल्ड रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की साइट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस दौरान हुआ, जब मजदूर धूप से बचने के लिए काम से समय निकाल कर आराम कर रहे थे.
मिट्टी धंसने से दबी चार महिला मजदूर: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई और पास में बैठी चार महिला मजदूर उसमें दब गईं. इसके बाद आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की. मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगाई गई, लेकिन एंबुलेंस न होने के कारण घायलों को निजी वाहनों से सिविल अस्पताल फरीदाबाद पहुंचाया गया.
दो महिला मजदूरों की मौत: हादसे में जान गंवाने वाली महिला मजदूरों की पहचान नवीता (निवासी बिहार) और नमिता (निवासी पश्चिम बंगाल) के तौर पर हुई है. घायल मजदूरों में एक महिला काजल ने बताया, “हम सभी काम कर रहे थे, लेकिन तेज धूप के कारण कुछ देर के लिए एक किनारे बैठ गए थे. तभी अचानक मिट्टी का बड़ा ढेर हम पर आ गिरा.”
ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा: वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी थाना ओल्ड रेलवे स्टेशन के प्रभारी राजपाल ने बताया, "सभी मजदूर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मजदूरों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था. ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई है. ठेकेदार की लापरवाही से यह गंभीर हादसा हुआ है. मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में टला बड़ा हादसा, खंभों से टूटकर सड़क पर गिरी हाई वोल्टेज तारें, प्रशासन की सूझ-बूझ से टला हादसा