ETV Bharat / state

खुशखबरी!, 22 अप्रैल को स्कूलों की होगी छुट्टी, नीतीश सरकार का ऐलान - SCHOOL HOLIDAY IN BIHAR

बिहार में 22 अप्रैल को स्कूलों की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, ताकि बच्चे विशेष विमान सूर्य किरण का प्रदर्शन देख पाएं.

SCHOOL HOLIDAY IN BIHAR
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 12:14 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 12:19 PM IST

3 Min Read

पटना: राजधानी में 22 और 23 अप्रैल को वायु सेना के विशेष विमान सूर्य किरण का प्रदर्शन होगा, उसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में 22 अप्रैल को विद्यालयों की छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं भी सूर्य किरण विमानों का करतब देख सकें.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की थी पहल: बता दें कि बिहार में इस आयोजन की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के विशेष आग्रह पर की गई, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. बिहार सरकार भी इसमें काफी मदद कर रही है.

''21 अप्रैल को वायुमार्ग निरीक्षण, 22 अप्रैल को पूर्वाभ्यास और 23 अप्रैल को पूर्ण प्रदर्शन होगा. 22 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाएगा. 23 अप्रैल को गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक भी रहेगी, ताकि चिड़ियों की वजह से विमानों की सुरक्षा में कोई बाधा ना हो''. राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि एयर स्पेस तीनों दिन (21 से 23 अप्रैल) वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) अमर प्रीत सिंह की आने की संभावना है. 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

कार्यक्रम के लिए चल रहीं तैयारियां: कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ ने भी पहले जानकारी दी थी कि जिला प्रशासन के स्तर पर भी लगातार पटना में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है.

बीते दिन हुई थी समीक्षा बैठक: दरअसल बीते दिन मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले सूर्य किरण विमान के शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख भी शामिल हो सकते हैं.

जिलाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी: मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने निकटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को भी कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. सारण के जिलाधिकारी को सोनपुर क्षेत्र में सुरक्षा एवं समग्र व्यवस्थाओं की देखरेख का दायित्व सौंपा गया है.

विभागवार जिम्मेदारियां तय: आमंत्रण पत्रों की छपाई व प्रेषण, विद्यालयों से छात्रों की भागीदारी, मंच, पंडाल, ध्वनि विस्तारक, कमेंट्री बॉक्स, प्रचार स्टॉल, वायुसेना कर्मियों के लिए विशेष एनक्लोजर, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, अग्निशमन, पेयजल, प्रचार-प्रसार, पशु-पक्षी नियंत्रण, स्मृति चिह्न व वित्तीय प्रबंधन आदि विषयों पर विभागवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं.

पटना के गंगा पथ में होगा आयोजन: एयर शो का आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी पटना के गंगा पथ क्षेत्र में होगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम द्वारा हवाई प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को राजकीय समारोह घोषित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना: राजधानी में 22 और 23 अप्रैल को वायु सेना के विशेष विमान सूर्य किरण का प्रदर्शन होगा, उसके लिए तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में 22 अप्रैल को विद्यालयों की छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्र-छात्राएं भी सूर्य किरण विमानों का करतब देख सकें.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की थी पहल: बता दें कि बिहार में इस आयोजन की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के विशेष आग्रह पर की गई, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी स्वीकृति प्रदान की. बिहार सरकार भी इसमें काफी मदद कर रही है.

''21 अप्रैल को वायुमार्ग निरीक्षण, 22 अप्रैल को पूर्वाभ्यास और 23 अप्रैल को पूर्ण प्रदर्शन होगा. 22 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाएगा. 23 अप्रैल को गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक भी रहेगी, ताकि चिड़ियों की वजह से विमानों की सुरक्षा में कोई बाधा ना हो''. राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि एयर स्पेस तीनों दिन (21 से 23 अप्रैल) वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) अमर प्रीत सिंह की आने की संभावना है. 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

कार्यक्रम के लिए चल रहीं तैयारियां: कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ ने भी पहले जानकारी दी थी कि जिला प्रशासन के स्तर पर भी लगातार पटना में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है.

बीते दिन हुई थी समीक्षा बैठक: दरअसल बीते दिन मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले सूर्य किरण विमान के शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख भी शामिल हो सकते हैं.

जिलाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी: मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने निकटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को भी कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. सारण के जिलाधिकारी को सोनपुर क्षेत्र में सुरक्षा एवं समग्र व्यवस्थाओं की देखरेख का दायित्व सौंपा गया है.

विभागवार जिम्मेदारियां तय: आमंत्रण पत्रों की छपाई व प्रेषण, विद्यालयों से छात्रों की भागीदारी, मंच, पंडाल, ध्वनि विस्तारक, कमेंट्री बॉक्स, प्रचार स्टॉल, वायुसेना कर्मियों के लिए विशेष एनक्लोजर, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, अग्निशमन, पेयजल, प्रचार-प्रसार, पशु-पक्षी नियंत्रण, स्मृति चिह्न व वित्तीय प्रबंधन आदि विषयों पर विभागवार जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं.

पटना के गंगा पथ में होगा आयोजन: एयर शो का आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी पटना के गंगा पथ क्षेत्र में होगा. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम द्वारा हवाई प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को राजकीय समारोह घोषित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : April 11, 2025 at 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.