ETV Bharat / state

कानपुर में एयरफोर्स अफसर से ठगी; तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर 9.50 लाख ऐठे, पुलिस जांच में जुटी - KANPUR NEWS

पुलिस ने शिकायत के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 10:56 PM IST

3 Min Read

कानपुर : जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एयरफोर्स में तैनात वारंट अफसर से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जालसाजों ने तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर उनसे 9.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. झूठ का पर्दाफाश होने पर अफसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले इशाक अली एयरफोर्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कर बताया है कि जनवरी 2024 से उनके परिवार के सदस्य लगातार बीमार रहने लगे थे. इसी दौरान अप्रैल में उनका खुद एक्सीडेंट हुआ और तीन महीने तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा. इस बीच मोहल्ले के परिचित हारून रिजवान और सोनू वारसी उनसे मिलने पहुंचे. दोनों ने कहा कि उनके घर पर काली शक्तियों का साया है और इसी वजह से परिवार परेशानियों से घिरा है.



उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत और बिगड़ी और उन्हें बेहोशी की हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां हारून और सोनू एक तांत्रिक हाफिज महमूद को लेकर पहुंचे. उन्होंने उसे इमाम अशरफ हाफिज का भाई बताया और दावा किया कि वह बहुत पहुंचा हुआ तांत्रिक है. उन्होंने कहा गया कि वह घर से बुरी शक्तियों को हटा सकता है.


उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने इशाक की पत्नी को डराते हुए एक प्लेट में जल मंगवाया और उसमें कुछ कागज के टुकड़े डुबोए. टुकड़ों पर सांप, मटकी के चित्र दिखाई देने लगे. तांत्रिक ने बताया कि घर पर भयानक तंत्र क्रिया की गई है और यदि उपाय न किया गया तो इशाक की जान जा सकती है. उसने जल और भभूत देकर पत्नी को नियमित उपयोग करने की हिदायत दी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद तांत्रिक ने महंगे अनुष्ठान की बात कहकर पैसे की मांग शुरू कर दी. इशाक के ठीक होने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. तांत्रिक ने कहा कि पुस्तैनी घर में खजाना दबा है और पूजा के बाद वह भी मिल जाएगा. इस झांसे में आकर इशाक और उनकी पत्नी ने कुल 9.50 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया.



उन्होंने बताया कि कई बार की पूजा के बावजूद जब न तो कोई खजाना मिला और न ही कोई फर्क महसूस हुआ, तब इशाक को ठगी का एहसास हुआ. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और धमकियां देने लगे. कहा गया कि पैसे आने पर लौटा दिए जाएंगे और अगर किसी से शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.


एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि इमाम अशरफ हाफिज, हारून, सोनू वारसी, रिजवान उर्फ पोपट और हाफिज महमूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. उनके पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़ी और भी जानकारी सामने आएगी.



यह भी पढ़ें : 18 फर्जी कोर्ट ऑर्डर बनाकर बैंक से 1.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

कानपुर : जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एयरफोर्स में तैनात वारंट अफसर से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जालसाजों ने तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर उनसे 9.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. झूठ का पर्दाफाश होने पर अफसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले इशाक अली एयरफोर्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कर बताया है कि जनवरी 2024 से उनके परिवार के सदस्य लगातार बीमार रहने लगे थे. इसी दौरान अप्रैल में उनका खुद एक्सीडेंट हुआ और तीन महीने तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा. इस बीच मोहल्ले के परिचित हारून रिजवान और सोनू वारसी उनसे मिलने पहुंचे. दोनों ने कहा कि उनके घर पर काली शक्तियों का साया है और इसी वजह से परिवार परेशानियों से घिरा है.



उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत और बिगड़ी और उन्हें बेहोशी की हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां हारून और सोनू एक तांत्रिक हाफिज महमूद को लेकर पहुंचे. उन्होंने उसे इमाम अशरफ हाफिज का भाई बताया और दावा किया कि वह बहुत पहुंचा हुआ तांत्रिक है. उन्होंने कहा गया कि वह घर से बुरी शक्तियों को हटा सकता है.


उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने इशाक की पत्नी को डराते हुए एक प्लेट में जल मंगवाया और उसमें कुछ कागज के टुकड़े डुबोए. टुकड़ों पर सांप, मटकी के चित्र दिखाई देने लगे. तांत्रिक ने बताया कि घर पर भयानक तंत्र क्रिया की गई है और यदि उपाय न किया गया तो इशाक की जान जा सकती है. उसने जल और भभूत देकर पत्नी को नियमित उपयोग करने की हिदायत दी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद तांत्रिक ने महंगे अनुष्ठान की बात कहकर पैसे की मांग शुरू कर दी. इशाक के ठीक होने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. तांत्रिक ने कहा कि पुस्तैनी घर में खजाना दबा है और पूजा के बाद वह भी मिल जाएगा. इस झांसे में आकर इशाक और उनकी पत्नी ने कुल 9.50 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया.



उन्होंने बताया कि कई बार की पूजा के बावजूद जब न तो कोई खजाना मिला और न ही कोई फर्क महसूस हुआ, तब इशाक को ठगी का एहसास हुआ. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और धमकियां देने लगे. कहा गया कि पैसे आने पर लौटा दिए जाएंगे और अगर किसी से शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.


एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि इमाम अशरफ हाफिज, हारून, सोनू वारसी, रिजवान उर्फ पोपट और हाफिज महमूद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. उनके पकड़े जाने के बाद मामले से जुड़ी और भी जानकारी सामने आएगी.



यह भी पढ़ें : 18 फर्जी कोर्ट ऑर्डर बनाकर बैंक से 1.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.