गढ़वा: जिले के उड़सुग्गी गांव में पिछले दिन मंगलवार को गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत को लेकर गड्ढे की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर जिला प्रशासन जांच कर रही है. खनन माफियाओं ने पहाड़ के अगल-बगल की मिट्टी गायब करने की कोशिश की है. ग्रामीणों ने बताया कि नियम से ज्यादा मिट्टी कटाई की वजह से वहां बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसमें डूबने से चार बच्चों की मौत हुई.
मिट्टी कटाई की वजह से चार की गई जान
घटना के दूसरे दिन एसडीएम पूरे दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन सरकारी है. तीन साल पहले रेलवे विभाग ने इस जगह से मिट्टी की कटाई की है. जिसके बाद गड्ढा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन की वजह से ज्यादा गड्ढा हुआ जिससे यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन कार्रवाई की होती, तो आज चार मासूमों की जान नहीं जाती.
दोषियों पर होगी कार्रवाई: जिला खनन पदाधिकारी
घटना के बाद जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान खनन में अनियमितता पाई गई है. इसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी इस अवैध खनन में दोषी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. खनन पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान तलहटी पहाड़ के नीचे की ओर अवैध मिट्टी कटाई का मामला सामने आया है. जो भविष्य में खतरे का संकेत भी है.
घटना की सूचना के बाद एसडीएम संजय पांडेय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने जांच में पाया कि क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के बड़े स्तर पर मिट्टी और पत्थर की खुदाई की जा रही थी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में चार बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत, एक को बचाने में गई सभी की जान
बूढ़ापहाड़ में सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के हथियारों का भारी जखीरा बरामद