रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौवंश से अश्लील हरकत करने की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. यहां एक युवक पर गोवंश के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. जिसक वक्त आरोपी यह गौवंश के साथ यह अश्लील हरकत कर रहा था. उस दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने निकाला आरोपी का जुलूस: इस घटना के बाद लोगों ने पहले आरोपी की खूब धुनाई की और उसके बाद उसका जुलूस निकाला. लोगों ने आरोपी को विभिन्न गलियों में घुमाया और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया . यह पूरा मामला अवंती विहार क्षेत्र का है .पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी को सड़क पर अर्धनग्न कर घुमाया: इस घटना के बाद से लोगों में काफी नाराजगी दिखी. लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई और धुनाई करने के बाद उसे अर्धनग्न कर दिया. उसके बाद उसका जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी से लोगों ने गौवंश के समर्थन में नारे लगवाए.
पुलिस ने जांच की शुरू: लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. उसके बाद खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. इस अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.