ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री व देश के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, शिवपुरी में मामला दर्ज - OBJECTIONABLE COMMENT ON PM MODI

शिवपुरी में ऑपरेशन सिंदूर, पीएम मोदी व देश को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला.

OBJECTIONABLE COMMENT ON PM MODI
प्रधानमंत्री व देश के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2025 at 11:26 PM IST

Updated : May 13, 2025 at 11:57 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी : कोतवाली थानांतर्गत एक युवक द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. युवक पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी व देश को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए. पोस्ट वायरल होते ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा कोतवाली थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला ने कोतवाली थाने में ये शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 12 मई 2025 को फेसबुक आईडी पर तरूण सलूजा की एक आपत्तिजनक पोस्ट देखी है, जिसपर ऑपरेशन सिंदूर के साथ पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे. इसके साथ ही आरोपी ने अन्य पोस्ट में लिखा कि भारत पाकिस्तान से हार गया.

लोक शांति भंग करने का आरोप

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डालकर क्षेत्र के लोगों व समुदाय के बीच शांति भंग करने का काम किया है और इससे रोष उत्पन्न हुआ है, आरोपी तरूण सलूजा सोशल मीडिया के जरिए असत्य जानकारी फैलाकर क्षेत्र के लोगों में वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रहा है. संजय सांखला ने कहा, '' भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां औऱ असत्य जानकारी से मेरी व पार्टी के अन्य सदस्य व क्षेत्र को लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए शिकायती आवेदन में तरूण सलूजा के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है.''

इस मामले में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने कहा, '' संजय सांखला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 196, 353 (2), 223 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.''

यह भी पढ़ें -

शिवपुरी : कोतवाली थानांतर्गत एक युवक द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. युवक पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी व देश को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए. पोस्ट वायरल होते ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा कोतवाली थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला ने कोतवाली थाने में ये शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 12 मई 2025 को फेसबुक आईडी पर तरूण सलूजा की एक आपत्तिजनक पोस्ट देखी है, जिसपर ऑपरेशन सिंदूर के साथ पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे. इसके साथ ही आरोपी ने अन्य पोस्ट में लिखा कि भारत पाकिस्तान से हार गया.

लोक शांति भंग करने का आरोप

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डालकर क्षेत्र के लोगों व समुदाय के बीच शांति भंग करने का काम किया है और इससे रोष उत्पन्न हुआ है, आरोपी तरूण सलूजा सोशल मीडिया के जरिए असत्य जानकारी फैलाकर क्षेत्र के लोगों में वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रहा है. संजय सांखला ने कहा, '' भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां औऱ असत्य जानकारी से मेरी व पार्टी के अन्य सदस्य व क्षेत्र को लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए शिकायती आवेदन में तरूण सलूजा के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है.''

इस मामले में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने कहा, '' संजय सांखला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 196, 353 (2), 223 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : May 13, 2025 at 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.