ETV Bharat / state

जल्द केदारनाथ धाम तक रास्ता हो जाएगा तैयार, बढ़ाई गई मजदूरों की तादाद - WALKING ROUTE IN KEDARNATH DHAM

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने में 270 मजदूर जुटे हैं. जो मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हैं.

Kedarnath walking route
केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त करते मजदूर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 7:20 AM IST

2 Min Read

रुद्रप्रयाग: आगामी 2 मई से शुरू हो रही बाबा केदारनाथ की यात्रा को लेकर प्रशासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं. ग्लेशियर के बीच से मार्ग तैयार करने का कार्य लगातार जारी है. 270 के करीब मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. अधिकांश पैदल मार्ग तक बर्फ काटकर रास्ता तैयार किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के भीतर धाम तक पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता तैयार हो जाएगा. पूर्व में 70 मजदूर मार्ग दुरुस्त करने में लगे थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 270 कर दी गई है.

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है. प्रशासन स्तर से यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं. धाम समेत पूरे पैदल मार्ग पर 270 मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. मजदूरों ने पैदल मार्ग से बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर रहे हैं. मंदिर के निकट तक रास्ता तैयार हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के भीतर धाम तक रास्ता तैयार हो जाएगा. धाम तक रास्ता तैयार होने के बाद आगामी यात्रा तैयारियां शुरू की जाएंगी. जबकि द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे.

केदारनाथ पैदल मार्ग में बर्फ हटाते मजदूर (Video-ETV Bharat)

वहीं मार्ग निर्माण में लगे मजदूरों को बर्फ हटाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वाण ने बताया कि यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए 270 मजदूरों को तैनात किया गया है. इनमें से 70 मजदूर छोटी लिनचोली से बड़ी लिनचोली तक बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं. जबकि 200 मजदूर नए और पुराने ट्रैक पर बर्फ हटाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी रास्तों को पूरी तरह से साफ कर दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: आगामी 2 मई से शुरू हो रही बाबा केदारनाथ की यात्रा को लेकर प्रशासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं. ग्लेशियर के बीच से मार्ग तैयार करने का कार्य लगातार जारी है. 270 के करीब मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. अधिकांश पैदल मार्ग तक बर्फ काटकर रास्ता तैयार किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के भीतर धाम तक पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता तैयार हो जाएगा. पूर्व में 70 मजदूर मार्ग दुरुस्त करने में लगे थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 270 कर दी गई है.

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है. प्रशासन स्तर से यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं. धाम समेत पूरे पैदल मार्ग पर 270 मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. मजदूरों ने पैदल मार्ग से बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार कर रहे हैं. मंदिर के निकट तक रास्ता तैयार हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के भीतर धाम तक रास्ता तैयार हो जाएगा. धाम तक रास्ता तैयार होने के बाद आगामी यात्रा तैयारियां शुरू की जाएंगी. जबकि द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे.

केदारनाथ पैदल मार्ग में बर्फ हटाते मजदूर (Video-ETV Bharat)

वहीं मार्ग निर्माण में लगे मजदूरों को बर्फ हटाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वाण ने बताया कि यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए 270 मजदूरों को तैनात किया गया है. इनमें से 70 मजदूर छोटी लिनचोली से बड़ी लिनचोली तक बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं. जबकि 200 मजदूर नए और पुराने ट्रैक पर बर्फ हटाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी रास्तों को पूरी तरह से साफ कर दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.