ETV Bharat / state

बदलते मौसम में हजारों तीर्थयात्री कर रहे बाबा के दर्शन, मानसून को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी - CHARDHAM YATRA 2025

केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या आठ लाख पार, पल-पल बदलते मौसम के बीच यात्रियों की तादाद में इजाफा.

Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 6, 2025 at 9:53 AM IST

3 Min Read

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. अभी तक आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. भले ही मौसम यात्रा के शुरुआत से ही साथ नहीं दे रहा है, लेकिन भक्त हजारों की संख्या में हर रोज बाबा केदार के धाम पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. लगातार बर्फबारी व बारिश के बावजूद भी धरातल पर यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हजारों की संख्या में हर रोज दर्शन करके भक्त पुण्य अर्जित कर रहे हैं. लगातार मौसम खराब रहने के बाद भी रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के पहुंचने से इस बार स्थानीय लोगों के कारोबार में भी वृद्धि हुई है. चारधाम यात्रा के बीच मानसून भी दस्तक देने वाला है. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां भी मानसून सीजन से निपटने के लिए पूरी हो गई हैं. खासकर केदारनाथ धाम और पैदल यात्रा मार्ग पर भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं के रेला (Video-ETV Bharat)

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के डेंजर जोनों पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीआरडी सहित अन्य जवान तैनात किए गए हैं, जो बुजुर्ग, बच्चों एवं अन्य यात्रियों को आसरा देकर रास्ता पार करवा रहे हैं. तेज बारिश के दौरान यात्रियों से सतर्कता बरतने के साथ ही यात्रा न करने की अपील की जा रही है. खासकर रात के समय यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है. ठंड एवं बारिश में भीगने के बाद यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पैदल यात्रा पड़ावों व धाम में अलाव के साथ ही हीटर आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं.

पहले से ही यहां सूखी लकड़ी पहुंचाई गई है. प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग से ही यात्रियों को सजग किया जा रहा है कि वह मौसम को देखकर यात्रा करें. साथ ही अपने साथ आवश्यक दवाइयां, रेनकोट आदि लेकर चलें. धाम में प्रशासन की ओर से भी यात्रियों के गर्म पानी, चाय आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. इन दिनों धाम में लगातार बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है. फिलहाल मौसम के पल-पल बदलते रंग के बावजूद भी रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. रात के समय तब तक मंदिर के दरवाजे बंद हैं, जब तक हर भक्त को बाबा केदार के दर्शन नहीं हो रहे हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवान ने बताया कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्रियों का आंकड़ा आठ लाख पार हो चुका है। हर दिन हजारों की तादात में पहुंच रहे भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका ठंड से भी बचाव किया जा रहा है तो टोकन व्यवस्था से समय पर दर्शन भी हो रहे हैं. देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.

पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. अभी तक आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. भले ही मौसम यात्रा के शुरुआत से ही साथ नहीं दे रहा है, लेकिन भक्त हजारों की संख्या में हर रोज बाबा केदार के धाम पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. लगातार बर्फबारी व बारिश के बावजूद भी धरातल पर यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.

केदारनाथ धाम की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हजारों की संख्या में हर रोज दर्शन करके भक्त पुण्य अर्जित कर रहे हैं. लगातार मौसम खराब रहने के बाद भी रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के पहुंचने से इस बार स्थानीय लोगों के कारोबार में भी वृद्धि हुई है. चारधाम यात्रा के बीच मानसून भी दस्तक देने वाला है. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां भी मानसून सीजन से निपटने के लिए पूरी हो गई हैं. खासकर केदारनाथ धाम और पैदल यात्रा मार्ग पर भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं के रेला (Video-ETV Bharat)

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के डेंजर जोनों पर एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीआरडी सहित अन्य जवान तैनात किए गए हैं, जो बुजुर्ग, बच्चों एवं अन्य यात्रियों को आसरा देकर रास्ता पार करवा रहे हैं. तेज बारिश के दौरान यात्रियों से सतर्कता बरतने के साथ ही यात्रा न करने की अपील की जा रही है. खासकर रात के समय यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है. ठंड एवं बारिश में भीगने के बाद यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पैदल यात्रा पड़ावों व धाम में अलाव के साथ ही हीटर आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं.

पहले से ही यहां सूखी लकड़ी पहुंचाई गई है. प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग से ही यात्रियों को सजग किया जा रहा है कि वह मौसम को देखकर यात्रा करें. साथ ही अपने साथ आवश्यक दवाइयां, रेनकोट आदि लेकर चलें. धाम में प्रशासन की ओर से भी यात्रियों के गर्म पानी, चाय आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. इन दिनों धाम में लगातार बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है. फिलहाल मौसम के पल-पल बदलते रंग के बावजूद भी रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. रात के समय तब तक मंदिर के दरवाजे बंद हैं, जब तक हर भक्त को बाबा केदार के दर्शन नहीं हो रहे हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवान ने बताया कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्रियों का आंकड़ा आठ लाख पार हो चुका है। हर दिन हजारों की तादात में पहुंच रहे भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका ठंड से भी बचाव किया जा रहा है तो टोकन व्यवस्था से समय पर दर्शन भी हो रहे हैं. देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.