धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार को एनएसयूआई ने शिक्षा बचाओ हुंकार रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेट को तोड़ दिया और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई. प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था.
युक्तियुक्तकरण के खिलाफ प्रदर्शन: युक्तियुक्तकरण से शिक्षकों की भर्ती रोकने और स्कूलों को दूसरी जगह मर्ज करने से शिक्षा व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए धमतरी जिला एनएसयूआई ने शुक्रवार को लक्ष्मी निवास में बड़ी सभा की. सभा के बाद एनएसयू आई ने शिक्षा बचाओ हुंकार रैली का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व जिला एनएसयूआई अध्यक्ष राजा देवांगन ने किया. इस रैली में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए.
छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: एनएसयूआई का कहना है कि प्रदेश भर में शिक्षा व्यवस्था पर हमला हो रहा है. सरकार युक्तियुक्तकरण के जरिए ना सिर्फ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बल्कि कई युवाओं के टीचर बनने के सपनों को चकनाचूर कर रही है.
भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को बचाने का आगाज धमतरी के युवाओं ने राजा देवांगन के नेतृत्व में शुरू किया है. आजादी के आंदोलन से धमतरी की भागीदारी रही है. कंडेल नहर सत्याग्रह 1920 में हुआ था, जिसमें महात्मा गांधी जैसे महापुरुष आए. धमतरी कंडेल से निकली चिंगारी पूरे छत्तीसगढ़ में फैली, जो हमें यह बोध कराती है कि धमतरी के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए आगे रहते हैं. यहां के युवाओं में सामने आकर अपने अधिकार के लिए लड़ाई की शुरुआत की है.
45 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का आरोप: यादव ने कहा "भाजपा सरकार सांय-सांय शिक्षा व्यवस्था को आंय-बांय कर रही है. भाजपा ने मोदी की गारंटी देकर चुनाव से पहले वादा किया था कि प्रदेश में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. लेकिन युक्तियुक्तकरण करने से 45 हजार शिक्षकों का पोस्ट खत्म कर दिया गया है. प्राइवेट संस्थाओं को मदद करने के लिए भाजपा सरकार ने ऐसा किया है."
एनएसयूआई का भाजपा सरकार पर आरोप: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की बजाय पीछे ढकेल रही है. 10 हजार 300 स्कूल बंद हो गए हैं. अपराधों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रेत खदानों में गोली और चाकू चल रहा है.