ETV Bharat / state

धर्मशाला में NRI महिला से दुष्कर्म, तिब्बती शिक्षक पर लगे आरोप - NRI WOMAN MOLESTATION CASE

धर्मशाला में NRI महिला ने एक तिब्बती शिक्षक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. महिला तिब्बती भाषा सीखने धर्मशाला आई थी.

NRI WOMAN MOLESTATION Case
धर्मशाला में NRI महिला का दुष्कर्म (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 20, 2025 at 4:23 PM IST

Updated : March 21, 2025 at 11:35 AM IST

2 Min Read

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से सटी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक NRI महिला ने तिब्बती शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. धर्मशाला पुलिस ने महिला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बुधवार को दर्ज हुई शिकायत

पीड़ित NRI महिला ने बीते दिन बुधवार को धर्मशाला पुलिस में तिब्बती शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने उसी दिन शाम को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

शालिनी अग्निहोत्री, एसएसपी कांगड़ा (ETV Bharat)

तिब्बती भाषा सीखने धर्मशाला आई थी महिला

NRI महिला तिब्बती भाषा सीखने के लिए धर्मशाला आई थी. इसी दौरान यह घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है. एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा, "आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उससे पूछताछ जारी है. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना धर्मशाला में बीएनएस की धारा 64 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है." एसएसपी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा. इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लंबे समय से धर्मशाला में थी NRI महिला

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "शिकायतकर्ता महिला लंबे समय से धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक शिक्षण संस्थान में तिब्बती भाषा को सीख रही थी. इसी दौरान एक तिब्बती शिक्षक द्वारा महिला के यौन शोषण और उसे मानसिक प्रताड़ित करने की पुलिस को शिकायत मिली थी जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा तस्करी के खिलाफ विधानसभा में एंटी ड्रग एक्ट लाएगी सुक्खू सरकार, अब तक चिट्टे से 38 युवाओं की मौत

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला से सटी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक NRI महिला ने तिब्बती शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. धर्मशाला पुलिस ने महिला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बुधवार को दर्ज हुई शिकायत

पीड़ित NRI महिला ने बीते दिन बुधवार को धर्मशाला पुलिस में तिब्बती शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने उसी दिन शाम को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

शालिनी अग्निहोत्री, एसएसपी कांगड़ा (ETV Bharat)

तिब्बती भाषा सीखने धर्मशाला आई थी महिला

NRI महिला तिब्बती भाषा सीखने के लिए धर्मशाला आई थी. इसी दौरान यह घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है. एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा, "आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उससे पूछताछ जारी है. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना धर्मशाला में बीएनएस की धारा 64 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है." एसएसपी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा. इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लंबे समय से धर्मशाला में थी NRI महिला

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "शिकायतकर्ता महिला लंबे समय से धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक शिक्षण संस्थान में तिब्बती भाषा को सीख रही थी. इसी दौरान एक तिब्बती शिक्षक द्वारा महिला के यौन शोषण और उसे मानसिक प्रताड़ित करने की पुलिस को शिकायत मिली थी जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा तस्करी के खिलाफ विधानसभा में एंटी ड्रग एक्ट लाएगी सुक्खू सरकार, अब तक चिट्टे से 38 युवाओं की मौत

Last Updated : March 21, 2025 at 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.