पंचकूला: जिला पंचकूला में होने वाले ट्रैफिक चालान का भुगतान अब पे-टीएम से आसानी से हो सकेगा. कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने चालान का भुगतान सरलता से कर सकता है. ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर के इंचार्ज नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरजपुर की टीम से उप-निरीक्षक संदीप शर्मा ने आज कई स्थानों पर जाकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया.
चालान भुगतान व यातायात संबंधी जानकारी दी: इस कार्यक्रम मे "चालान भरना हुआ आसान, घर बैठे पेटीएम से करो भुगतान" व "सेवा-सुरक्षा-सहयोग" "ट्रैफिक पुलिस आपके द्वार" स्लोगन के साथ वहां से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालकों को उनके वाहनों के लंबित चालान भरने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा जारी पेटीएम के बार कोड के माध्यम से अपनी जुर्माना राशि भरने के आसान तरीके बारे बताया गया.
पे-टीएम स्कैनर से करें चालान का भुगतान: इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि पहले रोजमर्रा की व्यस्त जीवन शैली में से समय निकाल कर ऑनलाइन लंबित चालान का भुगतान करने के लिए कभी किसी कोर्ट या चालानिंग ब्रांच कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता था. लेकिन अब पंचकुला ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रशासनिक कार्यालयों में पेटीएम के स्कैनर चस्पा दिए गए हैं. इसकी मदद से लोग अपना चालान भर सकते हैं या फिर किसी भी ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात पुलिस ऑफिसर के पास जाकर आसानी से चालान का भुगतान कर सकते हैं.
जागरूकता है उद्देश्य: पुलिस के अनुसार इस कार्यक्रम से राहगीर/वाहन चालक जागरूक होकर अपने चालान का भुगतान करवा रहे हैं. बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को जागरूक कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य सिपाही रूप सिंह व सिपाही मनीष कुमार और गृह रक्षी सिपाही पंकज बत्रा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, बिना ड्रेस के ऑटो चलाने वाले 9300 चालकों का काटा चालान