ETV Bharat / state

बिहार झारखंड का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 50 हजार का था ईनाम - NOTORIOUS CRIMINAL ARRESTED

गया पुलिस ने 50 हजार के ईनामी कुख्यात को गिरफ्तार किया. ये दो राज्यों में वांछित था. हत्या, लूट और हथियार तस्करी में था वांछित-

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 6:47 PM IST

3 Min Read

गया: बिहार के गया में एक ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है. बिहार और झारखंड में कुख्यात अपराधी के रूप में पहचान बना चुके अकील खान को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. अकील खान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह दोनों राज्यों की पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था.

रामनवमी से पहले बड़ी कार्रवाई: रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गया पुलिस ने कड़ी सतर्कता बरती थी. इसी क्रम में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और कुख्यात अपराधी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार और झारखंड पुलिस को कई संगीन मामलों में वांछित था.

संगीन आरोपों से घिरा अकील: अकील खान पर हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था और लंबे समय से फरार चल रहा था.

विशेष टीम की कार्रवाई: सिटीएसपी रामानंद कौशल ने जानकारी दी कि अकील की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें कई वरीय अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने पारंपरिक और तकनीकी तरीकों से लगातार निगरानी की और छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

''बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में कुख्यात अपराध कर्मियों में शामिल कुख्यात अपराधी अकील खान की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें कई वरीय अधिकारी भी शामिल थे.''-रामानंद कौशल, सिटीएसपी

सूचना के बाद हुई छापेमारी: पुलिस को सूचना मिली थी कि अकील खान मैगरा थाना क्षेत्र में मौजूद है. सूचना की पुष्टि के बाद विशेष टीम ने कार्रवाई की और उसे धर-दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त अकील कई मामलों में फरार चल रहा था.

झारखंड में भी केस दर्ज: सीटीएसपी ने बताया कि अकील खान पर गया में हत्या और गोलीबारी का भी आरोप है. इसके अलावा झारखंड में भी उसके खिलाफ लूट और अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.

अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी: गिरफ्तारी के बाद अकील खान ने पूछताछ में कई अन्य बदमाशों के नाम बताए हैं. पुलिस उन सभी की तलाश में छापेमारी कर रही है. गया पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना बिहार और झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने भी की है.

ये भी पढ़ें-

गया: बिहार के गया में एक ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है. बिहार और झारखंड में कुख्यात अपराधी के रूप में पहचान बना चुके अकील खान को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. अकील खान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह दोनों राज्यों की पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था.

रामनवमी से पहले बड़ी कार्रवाई: रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गया पुलिस ने कड़ी सतर्कता बरती थी. इसी क्रम में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और कुख्यात अपराधी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है. वह बिहार और झारखंड पुलिस को कई संगीन मामलों में वांछित था.

संगीन आरोपों से घिरा अकील: अकील खान पर हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था और लंबे समय से फरार चल रहा था.

विशेष टीम की कार्रवाई: सिटीएसपी रामानंद कौशल ने जानकारी दी कि अकील की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें कई वरीय अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने पारंपरिक और तकनीकी तरीकों से लगातार निगरानी की और छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

''बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में कुख्यात अपराध कर्मियों में शामिल कुख्यात अपराधी अकील खान की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें कई वरीय अधिकारी भी शामिल थे.''-रामानंद कौशल, सिटीएसपी

सूचना के बाद हुई छापेमारी: पुलिस को सूचना मिली थी कि अकील खान मैगरा थाना क्षेत्र में मौजूद है. सूचना की पुष्टि के बाद विशेष टीम ने कार्रवाई की और उसे धर-दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त अकील कई मामलों में फरार चल रहा था.

झारखंड में भी केस दर्ज: सीटीएसपी ने बताया कि अकील खान पर गया में हत्या और गोलीबारी का भी आरोप है. इसके अलावा झारखंड में भी उसके खिलाफ लूट और अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.

अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी: गिरफ्तारी के बाद अकील खान ने पूछताछ में कई अन्य बदमाशों के नाम बताए हैं. पुलिस उन सभी की तलाश में छापेमारी कर रही है. गया पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना बिहार और झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने भी की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.