ETV Bharat / state

लखनऊ में बनेगा उत्तर भारत का पहला एस्ट्रोनॉमी पार्क; LDA ने चक गंजरिया में फाइनल की जमीन - LUCKNOW NEWS

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उत्तर भारत के पहले स्पेस एस्ट्रोनॉमी पार्क के लिए 10 एकड़ जमीन चिन्हित की है.

लखनऊ में बनेगा एस्ट्रोनॉमी पार्क.
लखनऊ में बनेगा एस्ट्रोनॉमी पार्क. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 10:08 AM IST

3 Min Read

लखनऊ: उत्तर भारत का पहला एस्ट्रोनॉमी पार्क लखनऊ में बनेगा. विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसके लिए चक गंजरिया में 10 एकड़ जमीन चिन्हित करके फाइनल कर दी है. यह पार्क विज्ञान और प्रोद्योगिकी परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनाया जाएगा. यह लखनऊ के लिए नया शैक्षणिक और पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा. साथ ही ये उत्तर भारत का पहला केंद्र होगा, जो अंतरिक्ष और विज्ञान की रोचक जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण स्पेस और एस्ट्रोनॉमिक पार्क के लिए जमीन देगा. पार्क को विकसित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की होगी. एलडीए इसके लिए 10 एकड़ जमीन दे रहा है. विशेषज्ञों की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है. इस पार्क में डिजिटल प्लैटिनम में 360 डिग्री होम थिएटर बनेगा. लोग इस थिएटर में आकाशगंगा में तारों की गतिविधियां, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण जैसी घटनाएं 3D मोड में देख सकेंगे. साथ ही यहां पर स्पेस म्यूजियम और रॉकेट गैलरी भी तैयार की जाएगी. इसमें चंद्रयान और मंगलयान उपग्रह की डिजाइन और जानकारी दी जाएगी.

रात में देख सकेंगे ग्रहों की गति: यहां पर रात को लोग बड़े टेलिस्कोप से चंद्रमा, बृहस्पति और शनि जैसे ग्रहों और तारों को देख सकेंगे. छोटे बच्चों के लिए विज्ञान से जुड़ा खेल रॉकेट मॉडलिंग, रोबोटिक्स किट और माइक्रोलैब होंगे. साथ ही पार्क में ग्रहों के विशालकाय मॉडल बनेंगे, जिससे लोग सूर्य और नेपच्यून तक की यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक ने दिया था प्रेजेंटेशन: महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की अध्यक्षता में बीते 2 मई को इसके संबंध में एक बैठक हुई थी. बैठक में इसका प्रेजेंटेशन भी दिया गया था. साथ ही 16 मई को निदेशक व सचिव शीलधर सिंह यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

भारत में कहां-कहां एस्ट्रोनॉमी पार्क: देश में पहले से एस्ट्रोनॉमी पार्क यानी वेधशालाएं हैं. इनमें सबसे प्रमुख लद्दाख के हनले में स्थित भारतीय खगोलीय वेधशाला (IAO) है. इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल में एरीज वेधशाला. राजस्थान के माउंट आबू में इंफ्रारेड वेधशाला है. अहमदाबाद में खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान संग्रहालय, झांसी में स्पेस म्यूजियम, हल्द्वानी में एस्ट्रोपार्क, सरिस्का में एस्ट्रोपोर्ट और जयपुर में जंतर-मंतर भी खगोल विज्ञान के अनुभव केंद्र हैं. इसी तरह से अब लखनऊ में स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी पार्क बनाने की योजना है. यह अपनी तरह का सबसे अलग पार्क होगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में तलवारबाजी सीख रहे छात्र-छात्राएं; इंटरनेशनल कोच दे रहे फ्री ट्रेनिंग, मेडल जीतने की तमन्ना

लखनऊ: उत्तर भारत का पहला एस्ट्रोनॉमी पार्क लखनऊ में बनेगा. विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसके लिए चक गंजरिया में 10 एकड़ जमीन चिन्हित करके फाइनल कर दी है. यह पार्क विज्ञान और प्रोद्योगिकी परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनाया जाएगा. यह लखनऊ के लिए नया शैक्षणिक और पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा. साथ ही ये उत्तर भारत का पहला केंद्र होगा, जो अंतरिक्ष और विज्ञान की रोचक जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण स्पेस और एस्ट्रोनॉमिक पार्क के लिए जमीन देगा. पार्क को विकसित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की होगी. एलडीए इसके लिए 10 एकड़ जमीन दे रहा है. विशेषज्ञों की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है. इस पार्क में डिजिटल प्लैटिनम में 360 डिग्री होम थिएटर बनेगा. लोग इस थिएटर में आकाशगंगा में तारों की गतिविधियां, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण जैसी घटनाएं 3D मोड में देख सकेंगे. साथ ही यहां पर स्पेस म्यूजियम और रॉकेट गैलरी भी तैयार की जाएगी. इसमें चंद्रयान और मंगलयान उपग्रह की डिजाइन और जानकारी दी जाएगी.

रात में देख सकेंगे ग्रहों की गति: यहां पर रात को लोग बड़े टेलिस्कोप से चंद्रमा, बृहस्पति और शनि जैसे ग्रहों और तारों को देख सकेंगे. छोटे बच्चों के लिए विज्ञान से जुड़ा खेल रॉकेट मॉडलिंग, रोबोटिक्स किट और माइक्रोलैब होंगे. साथ ही पार्क में ग्रहों के विशालकाय मॉडल बनेंगे, जिससे लोग सूर्य और नेपच्यून तक की यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक ने दिया था प्रेजेंटेशन: महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की अध्यक्षता में बीते 2 मई को इसके संबंध में एक बैठक हुई थी. बैठक में इसका प्रेजेंटेशन भी दिया गया था. साथ ही 16 मई को निदेशक व सचिव शीलधर सिंह यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

भारत में कहां-कहां एस्ट्रोनॉमी पार्क: देश में पहले से एस्ट्रोनॉमी पार्क यानी वेधशालाएं हैं. इनमें सबसे प्रमुख लद्दाख के हनले में स्थित भारतीय खगोलीय वेधशाला (IAO) है. इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल में एरीज वेधशाला. राजस्थान के माउंट आबू में इंफ्रारेड वेधशाला है. अहमदाबाद में खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान संग्रहालय, झांसी में स्पेस म्यूजियम, हल्द्वानी में एस्ट्रोपार्क, सरिस्का में एस्ट्रोपोर्ट और जयपुर में जंतर-मंतर भी खगोल विज्ञान के अनुभव केंद्र हैं. इसी तरह से अब लखनऊ में स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी पार्क बनाने की योजना है. यह अपनी तरह का सबसे अलग पार्क होगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में तलवारबाजी सीख रहे छात्र-छात्राएं; इंटरनेशनल कोच दे रहे फ्री ट्रेनिंग, मेडल जीतने की तमन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.