ETV Bharat / state

कहीं आपकी बालकनी में भी तो नहीं रखा  फूलों का गमला?  जाना पड़ सकता है सीधे जेल - NO FLOWER POTS ON BALCONY IN NOIDA

पुणे में गमला गिरने से बच्चे की मौत के बाद नॉएडा प्राधिकरण ने लिया फैसला

फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक
फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2025 at 10:37 AM IST

Updated : May 14, 2025 at 11:41 AM IST

3 Min Read

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बालकनी से गमला गिरने से हुई एक बच्चे की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी सोसाइटी के पदाधिकारी को बालकनी के दीवार पर गमला ना रखने की निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने से नीचे कम्पाउण्ड में खेल रहे बच्चे की मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान में आया है.

एओए अधिकारी और बिल्डर के खिलाफ होगी FIR : प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यदि गमला गिरने से कोई दुर्घटनाा होती है, तो संबंधित सोसाइटी के एओए (आवासीय ओनर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां एओए नहीं है, वहां के बिल्डर और फ्लैट मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

फ्लैट मालिक पर भी होगा केस : नोएडा में कई हाईराइज सोसाइटी हैं. इनमें रहने वाले ज्यादातर लोग अपनी बालकनी में पैरापेट वॉल पर गमले सजाकर रखना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ये गमले नीचे गिर जाते हैं. ऐसे में कोई बड़ी घटना भी हो सकती है. इसलिए किसी भी ऐसी घटना से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है. अगर नोएडा प्राधिकरण के इस बयान के बाद बालकनी पर रखे गमले गिरने से कोई हादसा होता है तो इसके लिए फ्लैट मालिक पर भी केस दर्ज किया जाएगा.

बालकनी से गमले को हटाने का नोएडा प्राधिकरण का निर्देश
बालकनी से गमले को हटाने का नोएडा प्राधिकरण का निर्देश (ETV BHARAT)

पुणे में एक बच्चे की हुई थी मौत : नोएडा प्राधिकरण ने यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है. जहां पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस घटना के बाद ही नोएडा प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर पैरापेट वॉल पर गमले न रखने का फैसला लिया गया है.

फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक
फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक (ETV BHARAT)

समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को तत्काल कार्रवाई के निर्देश: निर्देशिका के लिखा गया है 'यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एवं इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न हो, उसके लिए नोएडा क्षेत्र में विकसित समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज में यह अपेक्षा की जाती है कि उनकी सोसायटी में निर्मित समस्त फ्लैट्स की बालकनियों की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तत्काल हटाये जाने की कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होने की अवस्था में प्राधिकरण द्वारा ए.ओ.ए. के अध्यक्ष/सचिव अथवा बिल्डर एवं फ्लैट स्वामी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी'.

ये भी पढ़ें :

यूपी सरकार ने यमुना प्राधिकरण को दिया ब्याज मुक्त ऋण, विकास के इंजन को मिलेगी रफ्तार

नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी में धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड अपने साथी के साथ गिरफ्तार - Fraud In Noida Authority

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बालकनी से गमला गिरने से हुई एक बच्चे की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी सोसाइटी के पदाधिकारी को बालकनी के दीवार पर गमला ना रखने की निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने से नीचे कम्पाउण्ड में खेल रहे बच्चे की मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान में आया है.

एओए अधिकारी और बिल्डर के खिलाफ होगी FIR : प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यदि गमला गिरने से कोई दुर्घटनाा होती है, तो संबंधित सोसाइटी के एओए (आवासीय ओनर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां एओए नहीं है, वहां के बिल्डर और फ्लैट मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

फ्लैट मालिक पर भी होगा केस : नोएडा में कई हाईराइज सोसाइटी हैं. इनमें रहने वाले ज्यादातर लोग अपनी बालकनी में पैरापेट वॉल पर गमले सजाकर रखना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ये गमले नीचे गिर जाते हैं. ऐसे में कोई बड़ी घटना भी हो सकती है. इसलिए किसी भी ऐसी घटना से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है. अगर नोएडा प्राधिकरण के इस बयान के बाद बालकनी पर रखे गमले गिरने से कोई हादसा होता है तो इसके लिए फ्लैट मालिक पर भी केस दर्ज किया जाएगा.

बालकनी से गमले को हटाने का नोएडा प्राधिकरण का निर्देश
बालकनी से गमले को हटाने का नोएडा प्राधिकरण का निर्देश (ETV BHARAT)

पुणे में एक बच्चे की हुई थी मौत : नोएडा प्राधिकरण ने यह कदम पुणे में हाल ही में हुई एक घटना के बाद उठाया है. जहां पुणे की एक सोसाइटी के परिसर में खेल रहे एक बच्चे की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने से मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस घटना के बाद ही नोएडा प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर पैरापेट वॉल पर गमले न रखने का फैसला लिया गया है.

फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक
फ्लैटों की बालकनी और दीवार पर गमले रखने पर रोक (ETV BHARAT)

समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को तत्काल कार्रवाई के निर्देश: निर्देशिका के लिखा गया है 'यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एवं इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न हो, उसके लिए नोएडा क्षेत्र में विकसित समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज में यह अपेक्षा की जाती है कि उनकी सोसायटी में निर्मित समस्त फ्लैट्स की बालकनियों की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तत्काल हटाये जाने की कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होने की अवस्था में प्राधिकरण द्वारा ए.ओ.ए. के अध्यक्ष/सचिव अथवा बिल्डर एवं फ्लैट स्वामी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी'.

ये भी पढ़ें :

यूपी सरकार ने यमुना प्राधिकरण को दिया ब्याज मुक्त ऋण, विकास के इंजन को मिलेगी रफ्तार

नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी में धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड अपने साथी के साथ गिरफ्तार - Fraud In Noida Authority

Last Updated : May 14, 2025 at 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.