नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रखरखाव और मेंटेनेंस वर्क के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से दिल्ली जल बोर्ड ने अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, सिविल लाइंस के परिसर के अंदर चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिमी व्यास वाली राइजिंग मेन में रिसाव की मरम्मत होना है. ऐसे में चंद्रावल वाटर वर्क्स बंद होने के कारण 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 घंटे के लिए चंद्रावल वाटर वर्क्स से पीने योग्य पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
potable water supply from Chandrawal Water Works will remain affected for 12 hours on 20.09.2024 from 11:00 AM onwards in the following areas.#DJB #ALERT #UPDATE pic.twitter.com/fM7mhiF438
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) September 18, 2024
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से और एनडीएमसी और दक्षिण दिल्ली के आसपास के इलाके भी शामिल हैं.
18 और 19 सितंबर को भी हुई थी पानी की आपूर्ति ठप: इससे पहले, 18 और 19 सितंबर यानि आज भी दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति की समस्या रही. इस दौरान जल बोर्ड ने कहा था कि डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 18-19 सितंबर को खासकर ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही है.
11 सितंबर को इन इलाकों नहीं हुई थी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं हुई थी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं.
बीते मई-जून में दिल्ली ने झेला था जल संकट: इसी साल मई-जून में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक सिर्फ एक ही टाइम पानी सप्लाई होगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए टीम की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें: