ETV Bharat / state

दिल्ली में 18 और 19 तारीख को प्रभावित रहेगी वाटर सप्लाई, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी - Delhi Water Supply Affected

ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाकों में दो दिन पानी नहीं आएगा.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:49 AM IST

साउथ दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी
साउथ दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली के कई इलाकों में दो द‍िन जलापूर्त‍ि की समस्‍या रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से आम लोगों को सूच‍ित किया है क‍ि 18 और 19 सितंबर को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है क‍ि डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से इस पंपिंग स्टेशन से होने वाले पानी की सप्‍लाई प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में आम लोगों को सूचित किया है कि फ्लो मीटर लगाए जाने की वजह से जिन इलाकों में 18-19 सितंबर को जलापूर्ति प्रभावित होगी उनमें खासकर ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.

डीजेबी ने यह भी कहा है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करके रख लें. इसके अलावा अगर पानी की डिमांड बढती है तो पानी के टैंकर मंगवाए जा सकते हैं. इसके जल बोर्ड के इमरजेंसी कार्यालय के फोन नंबरों पर भी कांटेक्ट करके टैंकर मंगवा सकते हैं.

केंद्रीय कंट्रोल रूम 1916, 18001037232 (टोल फ्री), आरके पुरम 011-26193218, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, वसंत कुंज 011-26137216 और वसंत विहार 011-47688915, 47688914, 47688905 पर भी संपर्क करके जरूरत के मुताबिक टैंकर मंगवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर

11 और 12 सितंबर को भी हुई थी दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड डीजेबी के द्वारा जानकारी दी गई थी कि पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है.

बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक अब सिर्फ एक ही टाइम पानी आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए दूसरी टीम की तैनाती की गई थी. ये टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमती थी और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 का जुर्माना भी लगाया जाता था.

दरअसल पाइपलाइन के रखरखाव के चलते सी लाल चौक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस सेकंड, की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है. दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ेंः पीरागढ़ी इलाके में 'नीला पानी' सप्लाई होने पर आतिशी का एक्शन, अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली: दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली के कई इलाकों में दो द‍िन जलापूर्त‍ि की समस्‍या रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से आम लोगों को सूच‍ित किया है क‍ि 18 और 19 सितंबर को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है क‍ि डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से इस पंपिंग स्टेशन से होने वाले पानी की सप्‍लाई प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में आम लोगों को सूचित किया है कि फ्लो मीटर लगाए जाने की वजह से जिन इलाकों में 18-19 सितंबर को जलापूर्ति प्रभावित होगी उनमें खासकर ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.

डीजेबी ने यह भी कहा है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करके रख लें. इसके अलावा अगर पानी की डिमांड बढती है तो पानी के टैंकर मंगवाए जा सकते हैं. इसके जल बोर्ड के इमरजेंसी कार्यालय के फोन नंबरों पर भी कांटेक्ट करके टैंकर मंगवा सकते हैं.

केंद्रीय कंट्रोल रूम 1916, 18001037232 (टोल फ्री), आरके पुरम 011-26193218, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, वसंत कुंज 011-26137216 और वसंत विहार 011-47688915, 47688914, 47688905 पर भी संपर्क करके जरूरत के मुताबिक टैंकर मंगवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर

11 और 12 सितंबर को भी हुई थी दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड डीजेबी के द्वारा जानकारी दी गई थी कि पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है.

बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक अब सिर्फ एक ही टाइम पानी आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए दूसरी टीम की तैनाती की गई थी. ये टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमती थी और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 का जुर्माना भी लगाया जाता था.

दरअसल पाइपलाइन के रखरखाव के चलते सी लाल चौक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस सेकंड, की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है. दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ेंः पीरागढ़ी इलाके में 'नीला पानी' सप्लाई होने पर आतिशी का एक्शन, अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.