ETV Bharat / state

इस बार 218 मीट्रिक टन कम राशन का हुआ आवंटन, क्या APL राशन कार्ड धारकों के कोटे पर पड़ेगा असर? - HIMACHAL RATION CARD

हिमाचल में अप्रैल माह में एपीएल राशन कार्ड धारकों के कोटे में कोई कटौती नहीं गई है.

राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज
राशन कार्ड धारकों को मिलेगा अनाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 4, 2025 at 11:05 PM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल के डिपुओं में पिछले डेढ़ साल से APL परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते राशन को लेकर राहत मिल रही है. केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने डिपुओं के माध्यम से APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल का स्केल तय किया है. हालांकि, इस महीने APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा में 218 मीट्रिक टन की कटौती हुई है, लेकिन इसका APL उपभोक्ताओं के स्केल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

डिपुओं में अप्रैल में APL परिवारों को पहले की ही तरह 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले आटे और चावल की मात्रा में कोई कट नहीं लगाया गया है. वहीं, इससे पहले हर दो से तीन महीने में APL परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते राशन के कोटे को घटाया और बढ़ाया जाता था. अब पिछले 20 महीने से राशन की मात्रा में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो APL परिवारों के लिए एक राहत है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने कहा,"सरकार ने पिछले 20 महीनों से APL उपभोक्ताओं के स्केल में कोई कट नहीं लगाया गया है. सरकार लगातार उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है".

एपीएल परिवार को 20,322 मीट्रिक टन राशन का आवंटन

केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा तय की गई है. एपीएल परिवारों को आबादी के आधार पर 20 हजार 322 मीट्रिक टन राशन का आवंटन हुआ है, इसमें 14 हजार 150 मीट्रिक टन गेहूं और 6,172 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है, जिसके आधार पर सभी जिलों में डिपुओं में दी जाने वाली मात्रा तय की गई है. जिसके आधार पर अब डिपो धारकों को अप्रैल महीने का राशन भेजा जा रहा है.

वहीं, अगर मार्च महीने में राशन के आवंटन के आंकड़े पर गौर करें तो इस महीने प्रदेश भर के डिपुओं में APL परिवारों को 218 मीट्रिक टन राशन का कम आवंटन हुआ है. लेकिन राहत की बात ये है कि इसके बाद भी अप्रैल महीने में APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल के स्केल में कोई कट नहीं लगा है.

हिमाचल प्रदेश में इतने लाख एपीएल परिवार

हिमाचल प्रदेश में एपीएल कार्डधारकों की संख्या 12 लाख 24 हजार 448 है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इसमें एपीएल टैक्स पेयर कार्डधारकों की कुल संख्या 72 हजार 445 है. वहीं, 11 लाख 52 हजार 3 नॉन टैक्स पेयर एपीएल कार्ड धारक हैं. हिमाचल में एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44 लाख 19 हजार 312 बनती है, जिसमें नॉन टैक्स पेयर एपीएल परिवारों की आबादी 41 लाख 26 हजार 583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2 लाख 92 हजार 729 है, जिन्हें इस महीने डिपुओं के माध्यम से 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग में नौकरी पाने के लिए बनाया फर्जी नियुक्ति पत्र, उप सचिव का नकली हस्ताक्षर देख दंग रह गए अधिकारी, ऐसे हुआ खुलासा

शिमला: हिमाचल के डिपुओं में पिछले डेढ़ साल से APL परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते राशन को लेकर राहत मिल रही है. केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने डिपुओं के माध्यम से APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल का स्केल तय किया है. हालांकि, इस महीने APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा में 218 मीट्रिक टन की कटौती हुई है, लेकिन इसका APL उपभोक्ताओं के स्केल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

डिपुओं में अप्रैल में APL परिवारों को पहले की ही तरह 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले आटे और चावल की मात्रा में कोई कट नहीं लगाया गया है. वहीं, इससे पहले हर दो से तीन महीने में APL परिवारों को दिए जाने वाले सस्ते राशन के कोटे को घटाया और बढ़ाया जाता था. अब पिछले 20 महीने से राशन की मात्रा में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो APL परिवारों के लिए एक राहत है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने कहा,"सरकार ने पिछले 20 महीनों से APL उपभोक्ताओं के स्केल में कोई कट नहीं लगाया गया है. सरकार लगातार उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है".

एपीएल परिवार को 20,322 मीट्रिक टन राशन का आवंटन

केंद्र से राशन का आवंटन होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल की मात्रा तय की गई है. एपीएल परिवारों को आबादी के आधार पर 20 हजार 322 मीट्रिक टन राशन का आवंटन हुआ है, इसमें 14 हजार 150 मीट्रिक टन गेहूं और 6,172 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है, जिसके आधार पर सभी जिलों में डिपुओं में दी जाने वाली मात्रा तय की गई है. जिसके आधार पर अब डिपो धारकों को अप्रैल महीने का राशन भेजा जा रहा है.

वहीं, अगर मार्च महीने में राशन के आवंटन के आंकड़े पर गौर करें तो इस महीने प्रदेश भर के डिपुओं में APL परिवारों को 218 मीट्रिक टन राशन का कम आवंटन हुआ है. लेकिन राहत की बात ये है कि इसके बाद भी अप्रैल महीने में APL परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल के स्केल में कोई कट नहीं लगा है.

हिमाचल प्रदेश में इतने लाख एपीएल परिवार

हिमाचल प्रदेश में एपीएल कार्डधारकों की संख्या 12 लाख 24 हजार 448 है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इसमें एपीएल टैक्स पेयर कार्डधारकों की कुल संख्या 72 हजार 445 है. वहीं, 11 लाख 52 हजार 3 नॉन टैक्स पेयर एपीएल कार्ड धारक हैं. हिमाचल में एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44 लाख 19 हजार 312 बनती है, जिसमें नॉन टैक्स पेयर एपीएल परिवारों की आबादी 41 लाख 26 हजार 583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2 लाख 92 हजार 729 है, जिन्हें इस महीने डिपुओं के माध्यम से 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड मिलेगा.

ये भी पढ़ें: कृषि विभाग में नौकरी पाने के लिए बनाया फर्जी नियुक्ति पत्र, उप सचिव का नकली हस्ताक्षर देख दंग रह गए अधिकारी, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.