पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी न केवल चुनाव प्रचार में जुटी हुई है, बल्कि देश के अलग-अलग कोने में रह रहे बिहारियों को भी चुनाव के समय वापस लाने की कवायद में जुट गई है. लोक आस्था के महापर्व छठ के आसपास ही चुनाव होने की संभावना है, लिहाजा बीजेपी की कोशिश है कि पर्व के बहाने ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी कराई जाए, ताकि वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हो. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गुजरात में रहने वाले लोगों से बिहार आकर छठ मनाने की अपील की है.
बिहार चुनाव पर नित्यानंद राय का बयान: सूरत सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात की पावन धरती पर बिहारियों को सम्मान मिला है. यहां उन्हें रोजगार और आवास की सुविधाएं मिली है. गुजरात आपकी कर्मभूमि है और बिहार आपकी जन्मभूमि है, लिहाजा दोनों राज्य को अपना मानकर दोनों की तरक्की में अपना योगदान दीजिए.
बिहार आकर छठ मनाइये: नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार और गुजरात दोनों जगहों पर रहने वाले बिहारियों के लिए बिहार उनकी जन्मभूमि है. वे अपने वोट के माध्यम से बिहार के विकास में भी भागीदारी कर सकते हैं. बिहार में चुनाव आने वाले हैं, जो छठ पूजा के आसपास हो सकते है. लिहाजा मैं लोगों से अपील करता हूं कि छठ पूजा मनाने के लिए इस बार अपने घर बिहार आइये.
"बिहार में चुनाव आने वाले हैं, जो छठ पूजा के आसपास हो सकते है. ऐसे में मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं कि वे जहां रहते हैं, हर साल तो छठ पूजा वहीं मनाते हैं, लेकिन इस साल छठ पूजा खास है. इसलिए इस साल अपने घर आकर छठ पूजा मनाइये "- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
सूरत (गुजरात) में " एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के तहत स्नेह मिलन में यहां रह रहे बिहारी भाइयों और बहनों की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को भारत सरकार के माननीय जल शक्ति मंत्री, श्री सी.आर. पाटील जी ने भी संबोधित किया। pic.twitter.com/h2wV3P25dF
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) April 12, 2025
लालू-राबड़ी राज में बिहार में जंगलराज: केंद्रीय राज्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब बिहार में जंगल राज था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को गुजरात आने का मौका दिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. नित्यानंद राय ने कहा कि 15 साल तक आरजेडी की सरकार ने बिहार को बदनाम किया लेकिन अब सब ठीक हो रहा है.
ये भी पढे़ं: 'PM मोदी को बिहार के विकास की चिंता, 65 फीसदी आरक्षण पर थेथरोलोजी कर रहे हैं तेजस्वी यादव', BJP का बड़ा बयान