ETV Bharat / state

'मोबाइल देखकर ई कौची बोल रहे...' नीतीश को आया भयंकर गुस्सा, RJD विधायक को सदन में लताड़ा - NITISH KUMAR

नीतीश कुमार सदन में मोबाइल देखकर प्रश्न पूछने पर आरजेडी विधायक पर भड़क गए और स्पीकर से कहा प्रतिबंध लगाइये.

Nitish Kumar got angry
नीतीश कुमार को आया गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 20, 2025 at 1:30 PM IST

2 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के दौरान सदन में जमकर बरसे. दरअसल आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पढ़ रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार भड़क गए और सदन में मोबाइल ले जाने पर आपत्ति जतायी. विपक्ष के विधायक की मुख्यमंत्री ने सदन में ही जमकर क्लास लगा दी.

मोबाइल देखकर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश कुमार: विधानसभा में नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए और मोबाइल प्रतिबंधित करने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि, सुनो एक बात हम कह दिए. इनलोग मोबाइल पर लेकर बात कर रहा है. यह प्रतिबंधित था, रोका हुआ था. सब मोबाइल लेकर बोल रहा है. ई कोई बात है, आप (स्पीकर) साफ करिए कि कोई मोबाइल लेकर नहीं आए.

मोबाइल देखकर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश कुमार (ETV Bharat)

"पहले से मोबाइल पर प्रतिबंध किया हुआ है. 10 साल नहीं उससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी. अरे काहे रखे हुए हैं. अलग तरह से बोलिए. फालतू बात है. पहले हम भी खूब देखते थे. जब पता चला कि गड़बड़ होगा तो हम छोड़ दिए. मोबाइल सदन में प्रतिबंधित है. आप भूलिए मत, याद कराइये."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'मोबाइल लेकर आने पर बाहर निकालिए': असल में आरजेडी के सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे. मुख्यमंत्री उस समय सदन में मौजूद थे और तुरंत भड़क गए. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा कि जांच करवाये. किसी के पास मोबाइल रहता है तो उसे बाहर निकालिए. ई कौची मोबाइल लेकर बोल रहे हैं.

नीतीश नहीं करते मोबाइल का इस्तेमाल: बता दें कि आरजेडी विधायक सुदय यादव खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा हुआ सवाल पूछ रहे थे. उसके बाद बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं. इसी बीच नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए. मोबाइल देखकर सवाल करने पर सुदय यादव पर जमकर हमला किया और उनकी क्लास लगा दी. दरअसल नीतीश पहले भी कई कार्यक्रम में कह चुके हैं कि मोबाइल के इस्तेमाल से धरती खत्म हो जाएगी. मैं मोबाइल का उपयोग नहीं करता हूं.

ये भी पढ़ें

विपक्षी सदस्य विधानसभा में कर रहे थे हंगामा, नीतीश कुमार बजाने लगे ताली, जानें पूरा मामला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के दौरान सदन में जमकर बरसे. दरअसल आरजेडी विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पढ़ रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार भड़क गए और सदन में मोबाइल ले जाने पर आपत्ति जतायी. विपक्ष के विधायक की मुख्यमंत्री ने सदन में ही जमकर क्लास लगा दी.

मोबाइल देखकर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश कुमार: विधानसभा में नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए और मोबाइल प्रतिबंधित करने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि, सुनो एक बात हम कह दिए. इनलोग मोबाइल पर लेकर बात कर रहा है. यह प्रतिबंधित था, रोका हुआ था. सब मोबाइल लेकर बोल रहा है. ई कोई बात है, आप (स्पीकर) साफ करिए कि कोई मोबाइल लेकर नहीं आए.

मोबाइल देखकर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश कुमार (ETV Bharat)

"पहले से मोबाइल पर प्रतिबंध किया हुआ है. 10 साल नहीं उससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी. अरे काहे रखे हुए हैं. अलग तरह से बोलिए. फालतू बात है. पहले हम भी खूब देखते थे. जब पता चला कि गड़बड़ होगा तो हम छोड़ दिए. मोबाइल सदन में प्रतिबंधित है. आप भूलिए मत, याद कराइये."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'मोबाइल लेकर आने पर बाहर निकालिए': असल में आरजेडी के सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे. मुख्यमंत्री उस समय सदन में मौजूद थे और तुरंत भड़क गए. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा कि जांच करवाये. किसी के पास मोबाइल रहता है तो उसे बाहर निकालिए. ई कौची मोबाइल लेकर बोल रहे हैं.

नीतीश नहीं करते मोबाइल का इस्तेमाल: बता दें कि आरजेडी विधायक सुदय यादव खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा हुआ सवाल पूछ रहे थे. उसके बाद बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सदन में जवाब दे रही थीं. इसी बीच नीतीश कुमार अचानक खड़े हो गए. मोबाइल देखकर सवाल करने पर सुदय यादव पर जमकर हमला किया और उनकी क्लास लगा दी. दरअसल नीतीश पहले भी कई कार्यक्रम में कह चुके हैं कि मोबाइल के इस्तेमाल से धरती खत्म हो जाएगी. मैं मोबाइल का उपयोग नहीं करता हूं.

ये भी पढ़ें

विपक्षी सदस्य विधानसभा में कर रहे थे हंगामा, नीतीश कुमार बजाने लगे ताली, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.