पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक दिल्ली गए हैं. मुख्यमंत्री जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के साथ दिल्ली गए हैं. दिल्ली में देवेश चंद्र ठाकुर के गृह प्रवेश में शामिल होंगे.
दिल्ली गए नीतीश कुमार: देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी से जदयू के सांसद हैं और नीतीश कुमार के खास लोगों में से एक हैं. इसलिए उनके नए आवास के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम बना है.
दिल्ली क्यों गए सीएम?: दिल्ली में देवेश चंद्र ठाकुर के नए घर पर जदयू और एनडीए के नेता तो जुटेंगे ही साथ ही भाजपा नेताओं का भी आगमन होगा. ऐसे में मुख्यमंत्री की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हो सकती है.
शाम को वापसी: सीएम सचिवालय से जो जानकारी मिल रही है, मुख्यमंत्री शाम तक पटना भी लौट आएंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम एक दिन का है.
पिछले दिनों दो दिन का था दौरा: पिछले दिनों 24 मई को दो दिनों के दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. हालांकि नीति आयोग की बैठक में शामिल तो नहीं हुए, लेकिन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे.
पीएम मोदी भी आए थे बिहार: उसके बाद प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे पर बिहार पहुंचे थे. 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री का बिहार में लगातार 2 दिन कार्यक्रम था. इसमें नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से कई मौके पर मुलाकात हुई.
कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा: हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली दौरा चर्चा में है. बिहार विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. हालांकि पार्टी नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री देवेश चंद्र ठाकुर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेकर पटना लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें
Explainer: मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जैसा है नालंदा में नीतीश कुमार को हराना! आंकड़े तो यही कहते हैं