ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, वेतन भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर - BIHAR MINISTERS SALARY INCREASED

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को बड़ी सौगात दी है. वेतन भत्ते में इजाफा हुआ है.

Bihar cabinet Meeting
बिहार के मंत्रियों का वेतन बढ़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 8, 2025 at 1:36 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 2:12 PM IST

5 Min Read

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है. जहां कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मंत्रिपरिषद ने मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है. राज्यमंत्री और उपमंत्री के वेतन और भत्तों में संशोधन किया गया है.

बिहार में मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ा: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीकर पहले सरकार ने अपने मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब मंत्रियों के वेतन को 50000 से बढ़ाकर 65000 कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय भत्ता 55000 से बढ़ाकर 70000 कर दिया गया है. वहीं दैनिक भत्ते को 3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब आतिथ्य भत्ता को 24000 से बढ़ाकर 29500 कर दिया गया है. वहीं अब सरकारी कर्तव्य के लिए यात्रा पर 15 रुपये प्रति किलोमीटिर की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर के दर से राशि मिलेगी.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

"वित्त विभागीय अधिसूचना द्वारा सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन किए जाने के संबंध में स्वीकृत प्रदान की गई है. आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और सदस्य को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट में बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली 2006 में संशोधन की स्वीकृति मिली है. इससे राज्य मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ जाएगा. बोर्ड निगम में जिन्हें राज मंत्री का दर्जा दिया गया है, उनका वेतन और भत्ता बढ़ेगा."- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

स्वास्थ्य विभाग में 20016 पदों का सृजन: कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन की स्वीकृति मिली है, इसके तहत कुल 20016 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. तीन निदेशक इसके तहत बनाए जाएंगे. वहीं, कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली 2024 के आलोक में 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है.

Bihar cabinet Meeting
चुनाव से पहले मंत्रियों को सौगात (ETV Bharat)

मद्य निषेध उत्पाद विभाग में 48 पदों का सृजन: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 6 जिलों रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थाई रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोले जाने और सभी कार्यालय में रसायन परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक, उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. 50 शैयायुक्त आयुष अस्पताल नवाब मंजिल पटना के संचालन के लिए भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है.

उर्दू अनुवादकों की होगी बहाली: कैबिनेट से राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं विद्यालयों के सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण के लिए प्रखंड स्तर पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक संरचना विकसित करने के उद्देश्य बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गयी है. बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के 1653 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी. अब सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी.

बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए राशि मंजूर: केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति दी गयी है. बिहार आकस्मिकता निधि के स्थाई काय जो 350 करोड़ रुपए है वित्तीय वर्ष 2025 -26 में 30 मार्च 2026 तक के लिए अस्थाई रूप से बढ़ाकर 10000 करोड़ करने की स्वीकृति दी गयी है. सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल बकरी बेगूसराय डॉ रमण राज रमन को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त करने का फैसला कैबिनेट में लिया गया है. इसके अलावा डॉक्टर तबरेज अख्तर राजकीय कॉलेज के प्राचार्य को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी गई है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

हॉक 31 जेट सूर्य किरण विमान का प्रदर्शन: बिहार सरकार की पहल पर भारतीय वायुसेना की विशेष टीम पटना में 22 और 23 अप्रैल को सूर्य किरण विमान का प्रदर्शन करेगी. पटना के जेपी गंगा पथ पर एयर शो का आयोजन हो रहा है. 2 घंटे तक चलने वाले 9 सूर्य किरण विमान के एयरशो का पटना के लोग एक बार फिर से नजदीक से लुत्फ उठा सकेंगे. बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि वायु सेना की विशेष टीम 9 विमान के साथ पटना के लोगों के लिए यह प्रदर्शन करने जा रही है. यह कार्यक्रम दोनों दिन 2 घंटे का होगा. 10: 15 से शुरू होगा और 12 :15 तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर, मंत्रियों के वेतन और भत्ता बढ़ाने का फैसला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है. जहां कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मंत्रिपरिषद ने मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है. राज्यमंत्री और उपमंत्री के वेतन और भत्तों में संशोधन किया गया है.

बिहार में मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ा: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीकर पहले सरकार ने अपने मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब मंत्रियों के वेतन को 50000 से बढ़ाकर 65000 कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय भत्ता 55000 से बढ़ाकर 70000 कर दिया गया है. वहीं दैनिक भत्ते को 3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब आतिथ्य भत्ता को 24000 से बढ़ाकर 29500 कर दिया गया है. वहीं अब सरकारी कर्तव्य के लिए यात्रा पर 15 रुपये प्रति किलोमीटिर की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर के दर से राशि मिलेगी.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

"वित्त विभागीय अधिसूचना द्वारा सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन किए जाने के संबंध में स्वीकृत प्रदान की गई है. आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और सदस्य को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट में बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली 2006 में संशोधन की स्वीकृति मिली है. इससे राज्य मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ जाएगा. बोर्ड निगम में जिन्हें राज मंत्री का दर्जा दिया गया है, उनका वेतन और भत्ता बढ़ेगा."- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

स्वास्थ्य विभाग में 20016 पदों का सृजन: कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन की स्वीकृति मिली है, इसके तहत कुल 20016 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. तीन निदेशक इसके तहत बनाए जाएंगे. वहीं, कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली 2024 के आलोक में 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है.

Bihar cabinet Meeting
चुनाव से पहले मंत्रियों को सौगात (ETV Bharat)

मद्य निषेध उत्पाद विभाग में 48 पदों का सृजन: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 6 जिलों रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थाई रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोले जाने और सभी कार्यालय में रसायन परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक, उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. 50 शैयायुक्त आयुष अस्पताल नवाब मंजिल पटना के संचालन के लिए भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है.

उर्दू अनुवादकों की होगी बहाली: कैबिनेट से राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं विद्यालयों के सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण के लिए प्रखंड स्तर पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक संरचना विकसित करने के उद्देश्य बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गयी है. बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के 1653 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी. अब सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी.

बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए राशि मंजूर: केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति दी गयी है. बिहार आकस्मिकता निधि के स्थाई काय जो 350 करोड़ रुपए है वित्तीय वर्ष 2025 -26 में 30 मार्च 2026 तक के लिए अस्थाई रूप से बढ़ाकर 10000 करोड़ करने की स्वीकृति दी गयी है. सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल बकरी बेगूसराय डॉ रमण राज रमन को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त करने का फैसला कैबिनेट में लिया गया है. इसके अलावा डॉक्टर तबरेज अख्तर राजकीय कॉलेज के प्राचार्य को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी गई है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)

हॉक 31 जेट सूर्य किरण विमान का प्रदर्शन: बिहार सरकार की पहल पर भारतीय वायुसेना की विशेष टीम पटना में 22 और 23 अप्रैल को सूर्य किरण विमान का प्रदर्शन करेगी. पटना के जेपी गंगा पथ पर एयर शो का आयोजन हो रहा है. 2 घंटे तक चलने वाले 9 सूर्य किरण विमान के एयरशो का पटना के लोग एक बार फिर से नजदीक से लुत्फ उठा सकेंगे. बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि वायु सेना की विशेष टीम 9 विमान के साथ पटना के लोगों के लिए यह प्रदर्शन करने जा रही है. यह कार्यक्रम दोनों दिन 2 घंटे का होगा. 10: 15 से शुरू होगा और 12 :15 तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर, मंत्रियों के वेतन और भत्ता बढ़ाने का फैसला

Last Updated : April 8, 2025 at 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.