ETV Bharat / state

ISI से संपर्क मामले में NIA और मिलिट्री इंटेलिजेंस की जांच तेज, कैथल पहुंचकर आरोपी देवेंद्र से की 5 घंटे पूछताछ - NIA INTERROGATED DEVENDRA SINGH

कैथल के देवेंद्र सिंह से NIA ने आज पूछताछ की और अहम जानकारियां हासिल की.

NIA INTERROGATED DEVENDRA SINGH
ISI से संपर्क मामले में NIA और मिलिट्री इंटेलिजेंस की जांच तेज (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 9:02 PM IST

2 Min Read

कैथल: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में मस्तगढ़ निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब उससे पूछताछ करने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें कैथल पहुंचीं. दोनों एजेंसियों ने बंद कमरे में देवेंद्र से अलग-2 एंगल से पूछताछ की.

5 घंटे चली पूछताछ : सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे से लगभग 4 बजे तक 3 सदस्यीय NIA टीम ने साइबर थाने में आरोपी से गहन पूछताछ की. इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने भी लगभग तीन घंटे तक आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं है.

ISI को भेजता था संवेदनशील जानकारियां : देवेंद्र सिंह को 13 मई को कैथल साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह सोशल मीडिया पर अवैध असले के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में पकड़ा गया था. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं भेजता था. पूछताछ के बाद पुलिस अब देवेंद्र सिंह को कल कोर्ट में पेश करेगी. केस की जांच को विस्तार देते हुए अब उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी निकलवाई जाएगी, ताकि पता चल सके कि किन-किन लोगों से वह संपर्क में था. साथ ही उसके मोबाइल और लैपटॉप से रिकवर किए गए डिलीटेड डेटा की भी जांच की जा रही है.

कैथल: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में मस्तगढ़ निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब उससे पूछताछ करने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें कैथल पहुंचीं. दोनों एजेंसियों ने बंद कमरे में देवेंद्र से अलग-2 एंगल से पूछताछ की.

5 घंटे चली पूछताछ : सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे से लगभग 4 बजे तक 3 सदस्यीय NIA टीम ने साइबर थाने में आरोपी से गहन पूछताछ की. इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने भी लगभग तीन घंटे तक आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं है.

ISI को भेजता था संवेदनशील जानकारियां : देवेंद्र सिंह को 13 मई को कैथल साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह सोशल मीडिया पर अवैध असले के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में पकड़ा गया था. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं भेजता था. पूछताछ के बाद पुलिस अब देवेंद्र सिंह को कल कोर्ट में पेश करेगी. केस की जांच को विस्तार देते हुए अब उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी निकलवाई जाएगी, ताकि पता चल सके कि किन-किन लोगों से वह संपर्क में था. साथ ही उसके मोबाइल और लैपटॉप से रिकवर किए गए डिलीटेड डेटा की भी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान को कौन-कौन सी जानकारियां भेजी, हिसार एसपी ने दे डाली सारी डिटेल्स

इसे भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.