ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार आपूर्ति से जुड़े मामले में 3 और आरोपियों के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट - ARMS SUPPLY TO CHHATTISGARH MAOIST

एनआईए ने माओवादियों को हथियार आपूर्ति मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया.

NIA CHARGESHEET
नक्सलियों को हथियार आपूर्ति (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 11:30 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: एनआईए ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति से संबंधित एक मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

नक्सलियों को हथियार आपूर्ति मामले में चार्जशीट: आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद के साथ-साथ सीपीआई (माओवादी) के एक सशस्त्र कैडर हुंगो मदकामी का नाम भी शामिल किया है. इसके साथ ही मामले में आरोपपत्र दाखिल करने वाले कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि मामले में मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील से गिरफ्तार किए गए पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है. एनआईए की जांच से पता चला है कि सुधीर और सूरज ने पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश से रिवॉल्वर और गोला-बारूद खरीदने में मदद की थी, जिसे भैरमगढ़ में सीपीआई (माओवादी) सदस्यों तक पहुंचाया जाना था.

साल 2024 में हुई थी गिरफ्तारी: एनआईए ने बयान में कहा कि दोनों व्यक्तियों को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. एनआईए मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए हैं और देश में माओवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए काम कर रही है.

बीजापुर में 22 नक्सलियों का सरेंडर, 4 पर 26 लाख रुपये का इनाम
अबूझमाड़ की पांच इनामी महिला नक्सलियों का सरेंडर, सुकमा और बीजापुर के बाद सफलता
छत्तीसगढ़ में नक्सली ले रहें अंतिम सांस, कबीरधाम समेत तीन जिला नक्सल मुक्त- विजय शर्मा

नई दिल्ली: एनआईए ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति से संबंधित एक मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

नक्सलियों को हथियार आपूर्ति मामले में चार्जशीट: आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद के साथ-साथ सीपीआई (माओवादी) के एक सशस्त्र कैडर हुंगो मदकामी का नाम भी शामिल किया है. इसके साथ ही मामले में आरोपपत्र दाखिल करने वाले कुल आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि मामले में मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील से गिरफ्तार किए गए पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है. एनआईए की जांच से पता चला है कि सुधीर और सूरज ने पहले गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश से रिवॉल्वर और गोला-बारूद खरीदने में मदद की थी, जिसे भैरमगढ़ में सीपीआई (माओवादी) सदस्यों तक पहुंचाया जाना था.

साल 2024 में हुई थी गिरफ्तारी: एनआईए ने बयान में कहा कि दोनों व्यक्तियों को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. एनआईए मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए हैं और देश में माओवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए काम कर रही है.

बीजापुर में 22 नक्सलियों का सरेंडर, 4 पर 26 लाख रुपये का इनाम
अबूझमाड़ की पांच इनामी महिला नक्सलियों का सरेंडर, सुकमा और बीजापुर के बाद सफलता
छत्तीसगढ़ में नक्सली ले रहें अंतिम सांस, कबीरधाम समेत तीन जिला नक्सल मुक्त- विजय शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.