भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दिल को झांकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पत्थर दिल मां ने अपने नवजात बच्चे को अपनी कोख में रखने के बाद जन्म देते ही उसको बस अड्डे के पास फेंक कर फरार हो गई. भागलपुर बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में बंद नवजात का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
भागलपुर में मिला नवजात का शव: स्थानीय लोगों ने बोरे से आ रही दुर्गंध के बाद जब उसे खोलकर देखा तो अंदर नवजात का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए. लोगों ने फौरन डायल 112 पर सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शव को मधुमक्खियां नोच रही थीं: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई और सैकड़ों की तादाद में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.
आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची: प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तिलकामांझी थाने को दी, लेकिन आधे घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि यह कानून व्यवस्था और समाज पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस अब इस जघन्य अपराध के दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस हर हर पहलु से मामले की पड़ताल कर रही है.
लोगों में आक्रोश: इस शर्मनाक घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आशंका जताई है कि बस स्टैंड के पास स्थित किसी निजी क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात कराकर नवजात शिशु को यहां फेंका गया होगा. घटनास्थल के आसपास ही कई निजी क्लिनिक संचालित हैं जिनकी कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई के नाम पर उदासीन बना हुआ है.

"स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है." -समरजीत कुमार, 112 टीम के सदस्य
ये भी पढ़ें
मशहूर मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर पर मिला नवजात का शव, कुत्ते ने बनाया निवाला
नवजात को टॉयलेट में फेंका, निकालने में सिर धड़ से हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना
जमुई में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, दो दिन के अंदर दूसरी घटना