ETV Bharat / state

भागलपुर बस स्टैंड के पीछे मिला नवजात का शव, बोरे में बंद में शव को नोच रही थीं मधुमक्खियां - NEWBORN BABY

भागलपुर में गुरुवार को बस स्टैंड के पीछे बोरे में एक नवजात का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर बस स्टैंड में मिला नवजात का शव
भागलपुर बस स्टैंड में मिला नवजात का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 8:23 PM IST

3 Min Read

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दिल को झांकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पत्थर दिल मां ने अपने नवजात बच्चे को अपनी कोख में रखने के बाद जन्म देते ही उसको बस अड्डे के पास फेंक कर फरार हो गई. भागलपुर बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में बंद नवजात का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

भागलपुर में मिला नवजात का शव: स्थानीय लोगों ने बोरे से आ रही दुर्गंध के बाद जब उसे खोलकर देखा तो अंदर नवजात का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए. लोगों ने फौरन डायल 112 पर सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शव को बरामद करने पहुंची पुलिस
शव को बरामद करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

शव को मधुमक्खियां नोच रही थीं: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई और सैकड़ों की तादाद में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.

आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची: प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तिलकामांझी थाने को दी, लेकिन आधे घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि यह कानून व्यवस्था और समाज पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस अब इस जघन्य अपराध के दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस हर हर पहलु से मामले की पड़ताल कर रही है.

लोगों में आक्रोश: इस शर्मनाक घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आशंका जताई है कि बस स्टैंड के पास स्थित किसी निजी क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात कराकर नवजात शिशु को यहां फेंका गया होगा. घटनास्थल के आसपास ही कई निजी क्लिनिक संचालित हैं जिनकी कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई के नाम पर उदासीन बना हुआ है.

भागलपुर पुलिस
भागलपुर पुलिस (ETV Bharat)

"स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है." -समरजीत कुमार, 112 टीम के सदस्य

ये भी पढ़ें

मशहूर मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर पर मिला नवजात का शव, कुत्ते ने बनाया निवाला

नवजात को टॉयलेट में फेंका, निकालने में सिर धड़ से हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना

नालंदा में नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया - Dead Body Found In Nalanda

जमुई में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, दो दिन के अंदर दूसरी घटना

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से दिल को झांकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पत्थर दिल मां ने अपने नवजात बच्चे को अपनी कोख में रखने के बाद जन्म देते ही उसको बस अड्डे के पास फेंक कर फरार हो गई. भागलपुर बस स्टैंड के पीछे एक बोरे में बंद नवजात का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

भागलपुर में मिला नवजात का शव: स्थानीय लोगों ने बोरे से आ रही दुर्गंध के बाद जब उसे खोलकर देखा तो अंदर नवजात का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए. लोगों ने फौरन डायल 112 पर सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शव को बरामद करने पहुंची पुलिस
शव को बरामद करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

शव को मधुमक्खियां नोच रही थीं: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई और सैकड़ों की तादाद में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.

आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची: प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तिलकामांझी थाने को दी, लेकिन आधे घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि यह कानून व्यवस्था और समाज पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस अब इस जघन्य अपराध के दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस हर हर पहलु से मामले की पड़ताल कर रही है.

लोगों में आक्रोश: इस शर्मनाक घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आशंका जताई है कि बस स्टैंड के पास स्थित किसी निजी क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात कराकर नवजात शिशु को यहां फेंका गया होगा. घटनास्थल के आसपास ही कई निजी क्लिनिक संचालित हैं जिनकी कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई के नाम पर उदासीन बना हुआ है.

भागलपुर पुलिस
भागलपुर पुलिस (ETV Bharat)

"स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि बोरे में बंद नवजात के शव को मधुमक्खियां खा रही थीं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है." -समरजीत कुमार, 112 टीम के सदस्य

ये भी पढ़ें

मशहूर मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर पर मिला नवजात का शव, कुत्ते ने बनाया निवाला

नवजात को टॉयलेट में फेंका, निकालने में सिर धड़ से हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना

नालंदा में नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया - Dead Body Found In Nalanda

जमुई में नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, दो दिन के अंदर दूसरी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.