चंडीगढ़: हरियाणा में आज से सफर और भी मंहगा हो गया है. आज से प्रदेश में नया टोल रेट लागू हो गया है. प्रदेश के 12 जिलों में कुल 24 टोल प्लाजा में रेट बढ़ाए गए हैं. आज से टोल टैक्स 5 से 25 रुपए तक बढ़ है. ऐसे में हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है.
आज से लागू हुआ नया टोल रेट: इस बारे में टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हर साल 1 अप्रैल से रेट बढ़ाया जाता है. वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया जाता है. इस बार भी टोल बूथों पर नए रेट की सूची लगा दी गई है.
जानिए कहां बढ़ा कितना रेट: नए टोल रेट के मुताबिक गदपुरी टोल प्लाजा, जो फरीदाबाद- पलवल के बीच पड़ता है, यहां टोल रेट में 5 से 20 रुपए और मंथली पास में 10 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, नेशनल हाईवे 152D पर नारनौल से अंबाला के लिए टोल सबसे महंगा हो गया है. कार के लिए यहां सिंगल साइड 375 रुपए और डबल साइड के 560 रुपए यात्रियों को देने पड़ेंगे. इस हाईवे पर मंथली पास की सुविधा नहीं है. वहीं, रोहतक का हुमायूंपुर और हसनगढ़ टोल प्लाजा सबसे सस्ता है. यहां कार, जीप के लिए वन साइड का टोल 30 रुपए और डबल साइड का 45 रुपए यात्रियों को देना पड़ेगा. जबकि गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सिर्फ एक तरफ का ही टोल यात्रियों को देना होगा.