ETV Bharat / state

नगर निगम क्षेत्र में शामिल राजस्व गांव-ग्राम पंचायत पहचान पोर्टल पर मैप, अब आसानी से बनेंगे प्रमाण पत्र - PEHCHAN PORTAL

नई ग्राम पंचायत और राजस्व गांवों को पहचान पोर्टल पर मैप करने के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह पंजीयन में आसानी होगी.

District Collectorate Office
जिला कलेक्टर कार्यालय (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 6, 2025 at 8:10 PM IST

2 Min Read

जयपुर: जिले के झोटवाड़ा, सांगानेर, आमेर और बस्सी के अंतर्गत आने वाले निगम क्षेत्र में शामिल नए ग्राम पंचायत एवं राजस्व गांवों को पहचान पोर्टल पर मैप किया गया है. इससे अब इस क्षेत्र के लोग आसानी से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह पंजीकरण करा सकेंगे.

दरअसल, पिछले दिनों स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना के बाद झोटवाड़ा, सांगानेर, आमेर और बस्सी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत एवं राजस्व गांव के क्षेत्र को नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज की सीमा में वृद्धि करते हुए शामिल किया गया था. ऐसी स्थिति में पिछले कुछ दिनों से पंचायती राज विभाग के आदेश के बाद सम्बंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (रजिस्ट्रार) ने जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीकरण का कार्य करना बंद कर दिया था. इससे इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमजन को जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित कार्यों के लिए अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.

पढ़ें: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी लेना हुआ महंगा, विलंब शुल्क भी बढ़ाया - GREATER MUNICIPAL CORPORATION

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश देकर नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित राजस्व गांव एवं ग्राम पंचायत को पहचान पोर्टल पर मैप करवा दिया है. इससे संबंधित राजस्व गांव व ग्राम पंचायत के लोगों को अपने क्षेत्र के नगर निगम जोन से जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन बनवाने की सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में अब ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बना सकेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, देरी से सूचना पर लगेगा विलंब शुल्क - AMENDMENT IN BIRTH AND DEATH ACT

सहायक निदेशक डॉ सुदीप कुमावत ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों के तहत राज्य स्तर पर जीवनांक शाखा द्वारा झोटवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव व ग्राम पंचायत के क्षेत्र को नगर निगम जोन झोटवाड़ा में, सांगानेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन जगतपुरा में, आमेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन आमेर में तथा बस्सी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन आदर्श नगर में शामिल किया गया है. इससे आमजन को अब संबंधित नगर निगम जोन में जन्म-मृत्यु वह विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र मिल सकेंगे.

जयपुर: जिले के झोटवाड़ा, सांगानेर, आमेर और बस्सी के अंतर्गत आने वाले निगम क्षेत्र में शामिल नए ग्राम पंचायत एवं राजस्व गांवों को पहचान पोर्टल पर मैप किया गया है. इससे अब इस क्षेत्र के लोग आसानी से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह पंजीकरण करा सकेंगे.

दरअसल, पिछले दिनों स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना के बाद झोटवाड़ा, सांगानेर, आमेर और बस्सी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत एवं राजस्व गांव के क्षेत्र को नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज की सीमा में वृद्धि करते हुए शामिल किया गया था. ऐसी स्थिति में पिछले कुछ दिनों से पंचायती राज विभाग के आदेश के बाद सम्बंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी (रजिस्ट्रार) ने जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीकरण का कार्य करना बंद कर दिया था. इससे इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमजन को जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित कार्यों के लिए अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.

पढ़ें: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी लेना हुआ महंगा, विलंब शुल्क भी बढ़ाया - GREATER MUNICIPAL CORPORATION

जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश देकर नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित राजस्व गांव एवं ग्राम पंचायत को पहचान पोर्टल पर मैप करवा दिया है. इससे संबंधित राजस्व गांव व ग्राम पंचायत के लोगों को अपने क्षेत्र के नगर निगम जोन से जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन बनवाने की सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में अब ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बना सकेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, देरी से सूचना पर लगेगा विलंब शुल्क - AMENDMENT IN BIRTH AND DEATH ACT

सहायक निदेशक डॉ सुदीप कुमावत ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों के तहत राज्य स्तर पर जीवनांक शाखा द्वारा झोटवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव व ग्राम पंचायत के क्षेत्र को नगर निगम जोन झोटवाड़ा में, सांगानेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन जगतपुरा में, आमेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन आमेर में तथा बस्सी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को नगर निगम जोन आदर्श नगर में शामिल किया गया है. इससे आमजन को अब संबंधित नगर निगम जोन में जन्म-मृत्यु वह विवाह पंजीयन के प्रमाण पत्र मिल सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.