ETV Bharat / state

गढ़वा में बन रहा है अत्याधुनिक अस्पताल भवन, जिलेवासियों को इलाज के लिए बाहर जाने से मिलेगी राहत - GARHWA SADAR HOSPITAL

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से गढ़वा के सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड वाले दो नए भवन का निर्माण किया जा रहा है.

MODERN HOSPITAL BUILDING IN GARHWA
गढ़वा सदर अस्पताल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 1:49 PM IST

3 Min Read

गढ़वा: जिले में स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. सदर अस्पताल परिसर में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल भवन तैयार किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता है.

गढ़वा सदर अस्पताल में इस समय मरीजों का काफी बोझ है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में मरीजों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है.

नए अस्पताल भवन को लेकर जानकारी देते सिविल सर्जन (ईटीवी भारत)

मरीजों के लिए बन रहे अत्याधुनिक अस्पताल भवन

महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और इमरजेंसी वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा. वहीं, राज्य सरकार की ओर से 50 बेड का जनरल वार्ड समेत आधुनिक अस्पताल भवन तैयार किया जा रहा है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जुलाई 2025 तक यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.

नए अस्पताल भवन में इलाज शुरू होते ही गढ़वा और आसपास के जिलों के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल में आधुनिक तकनीक से लैस ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और 24x7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षित स्टाफ और डिजिटल रिकॉर्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

गढ़वा के लोगों के लिए यह एक तोहफा होगा: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अशोक ने कहा कि गढ़वा के लोगों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह एक नई क्रांति की शुरुआत है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस परियोजना को समय पर पूरा करने में लगा हुआ है. सिविल सर्जन ने कहा कि इसे जून 2025 तक तैयार कर लेना है.

इसमें कई सुविधाएं होंगी. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इस पर पैसा खर्च कर रही हैं. केंद्र सरकार जहां इमरजेंसी वार्ड में 50 बेड का भवन बना रही है, वहीं राज्य सरकार भी 50 बेड का अस्पताल बना रही है. इसके खुलने से गढ़वा स्वास्थ्य के क्षेत्र में और मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे धनबाद सदर अस्पतालः खामियां देख भड़के, सिविल सर्जन को लगाई फटकार

देवघर में जल्द खुलेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, सभी अत्याधुनिक संसाधनों से होगा लैस

अस्पताल की मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त, मैं पहले मरीज के लिए स्वास्थ्य मंत्री हूं: इरफान अंसारी

गढ़वा: जिले में स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. सदर अस्पताल परिसर में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल भवन तैयार किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता है.

गढ़वा सदर अस्पताल में इस समय मरीजों का काफी बोझ है. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल में मरीजों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है.

नए अस्पताल भवन को लेकर जानकारी देते सिविल सर्जन (ईटीवी भारत)

मरीजों के लिए बन रहे अत्याधुनिक अस्पताल भवन

महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और इमरजेंसी वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा. वहीं, राज्य सरकार की ओर से 50 बेड का जनरल वार्ड समेत आधुनिक अस्पताल भवन तैयार किया जा रहा है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और जुलाई 2025 तक यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.

नए अस्पताल भवन में इलाज शुरू होते ही गढ़वा और आसपास के जिलों के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल में आधुनिक तकनीक से लैस ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और 24x7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षित स्टाफ और डिजिटल रिकॉर्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

गढ़वा के लोगों के लिए यह एक तोहफा होगा: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अशोक ने कहा कि गढ़वा के लोगों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह एक नई क्रांति की शुरुआत है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस परियोजना को समय पर पूरा करने में लगा हुआ है. सिविल सर्जन ने कहा कि इसे जून 2025 तक तैयार कर लेना है.

इसमें कई सुविधाएं होंगी. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इस पर पैसा खर्च कर रही हैं. केंद्र सरकार जहां इमरजेंसी वार्ड में 50 बेड का भवन बना रही है, वहीं राज्य सरकार भी 50 बेड का अस्पताल बना रही है. इसके खुलने से गढ़वा स्वास्थ्य के क्षेत्र में और मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे धनबाद सदर अस्पतालः खामियां देख भड़के, सिविल सर्जन को लगाई फटकार

देवघर में जल्द खुलेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, सभी अत्याधुनिक संसाधनों से होगा लैस

अस्पताल की मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त, मैं पहले मरीज के लिए स्वास्थ्य मंत्री हूं: इरफान अंसारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.