ETV Bharat / state

देवघर वासियों के लिए बस स्टैंड का बदला पता, बाघमारा में शुरू हुआ अंतरराज्यीय बस स्टैंड - DEOGHAR BUS STAND

देवघर के बाघमारा में नए अंतरराज्यीय बस स्टैंड की शुरुआत हो गई. इससे शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी.

Deoghar Bus Stand
अंतरराज्यीय बस स्टैंड देवघर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 5:11 PM IST

3 Min Read

देवघर: झारखंड का देवघर बाबा नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी लोग भगवान शिव की पूजा करने आते हैं. इसीलिए यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए देवघर में बेहतर और बड़ा बस स्टैंड बनाया गया है. गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है. पहले दिन नए बस स्टैंड से कई गाड़ियां रवाना हुईं और यात्रियों ने इसका लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है.

यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगी राहत

बाघमारा क्षेत्र में बने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बस पकड़ने आए एक यात्री ने कहा कि नया बस स्टैंड निश्चित रूप से काफी बड़ा और अच्छा है. सुल्तानगंज जाने वाले यात्री राजीव कुमार ने कहा कि पुराने बस स्टैंड में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. शहर में हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. लेकिन बाघमारा क्षेत्र में नए बस स्टैंड के निर्माण से यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत महसूस होगी.

यात्री, स्थानीय और निगम कर्मचारी का बयान (Etv Bharat)

बस स्टैंड खुलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बाघमारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि बस स्टैंड खुलने से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार मिलने का मौका मिलेगा. क्योंकि जब यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी तो निश्चित रूप से स्थानीय लोग छोटे-मोटे रोजगार कर सकेंगे.

बस स्टेशन से जुड़े लोग नाराज

बस स्टैंड खुलने का कुछ बस मालिक और बस से जुड़े व्यवसायी विरोध भी कर रहे हैं. बस एसोसिएशन के विरोध और हड़ताल को लेकर कांग्रेस नेता उदय प्रकाश ने कहा कि यह बस स्टैंड राज्य के सबसे बड़े बस स्टैंड में गिना जाता है. इस बस स्टैंड के खुलने से बस से जुड़े व्यवसायियों को काफी फायदा होगा.

सावन के महीने में देखने को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

कांग्रेस नेता उदय प्रकाश ने कहा कि नए बस स्टैंड का सबसे ज्यादा फायदा सावन के महीने में देखने को मिलेगा क्योंकि सावन के महीने में बड़े वाहनों के कारण पुराने बस स्टैंड के पास जाम लग जाता था. इससे पूरे शहर के निवासियों को परेशानी होती थी. लेकिन बाघमारा में बने बस स्टैंड से बसें शहर में प्रवेश नहीं करेंगी और जाम की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी.

करीब 20 एकड़ में खुले इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड के बारे में बस स्टैंड पर नियुक्त दंडाधिकारी ने कहा कि यहां सभी तरह की सुविधाएं बहाल की जाएंगी. आज पहला दिन होने के कारण स्टैंड पर बसों की भीड़ नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में देवघर के इस बस स्टैंड से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के लिए बसों का परिचालन होता दिखेगा.

नया बस स्टैंड खुलने से लाभ

अधिक बसें खड़ी हो सकेंगी.

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

नया बस स्टैंड आधुनिक संसाधनों से लैस होगा.

मुख्य सड़क पर होने के कारण लोगों का स्टैंड तक पहुंचना आसान है.

पुराने बस स्टैंड का नुकसान

संकरी जगह होने के कारण बसों की पार्किंग नहीं हो पाती थी.

यात्रियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पाती थी.

शहर के बीचोंबीच स्टैंड होने के कारण जाम की समस्या रहती थी.

यह भी पढ़ें:

पलामू बनेगा ट्रैफिक जिला, बस स्टैंड और पुलिस लाइन शहर से बाहर होगा शिफ्ट

अस्थाई बस स्टैंड के नाम पर वसूले गए लाखों रुपए वैध या अवैध? जानें नगर प्रशासक ने क्या कहा

नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कई योजनाएं अधर में लटकी, बस स्टैंड बनने के बाद भी नहीं रुक रहीं बसें

देवघर: झारखंड का देवघर बाबा नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी लोग भगवान शिव की पूजा करने आते हैं. इसीलिए यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए देवघर में बेहतर और बड़ा बस स्टैंड बनाया गया है. गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है. पहले दिन नए बस स्टैंड से कई गाड़ियां रवाना हुईं और यात्रियों ने इसका लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है.

यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगी राहत

बाघमारा क्षेत्र में बने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बस पकड़ने आए एक यात्री ने कहा कि नया बस स्टैंड निश्चित रूप से काफी बड़ा और अच्छा है. सुल्तानगंज जाने वाले यात्री राजीव कुमार ने कहा कि पुराने बस स्टैंड में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. शहर में हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. लेकिन बाघमारा क्षेत्र में नए बस स्टैंड के निर्माण से यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत महसूस होगी.

यात्री, स्थानीय और निगम कर्मचारी का बयान (Etv Bharat)

बस स्टैंड खुलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बाघमारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि बस स्टैंड खुलने से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार मिलने का मौका मिलेगा. क्योंकि जब यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी तो निश्चित रूप से स्थानीय लोग छोटे-मोटे रोजगार कर सकेंगे.

बस स्टेशन से जुड़े लोग नाराज

बस स्टैंड खुलने का कुछ बस मालिक और बस से जुड़े व्यवसायी विरोध भी कर रहे हैं. बस एसोसिएशन के विरोध और हड़ताल को लेकर कांग्रेस नेता उदय प्रकाश ने कहा कि यह बस स्टैंड राज्य के सबसे बड़े बस स्टैंड में गिना जाता है. इस बस स्टैंड के खुलने से बस से जुड़े व्यवसायियों को काफी फायदा होगा.

सावन के महीने में देखने को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

कांग्रेस नेता उदय प्रकाश ने कहा कि नए बस स्टैंड का सबसे ज्यादा फायदा सावन के महीने में देखने को मिलेगा क्योंकि सावन के महीने में बड़े वाहनों के कारण पुराने बस स्टैंड के पास जाम लग जाता था. इससे पूरे शहर के निवासियों को परेशानी होती थी. लेकिन बाघमारा में बने बस स्टैंड से बसें शहर में प्रवेश नहीं करेंगी और जाम की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी.

करीब 20 एकड़ में खुले इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड के बारे में बस स्टैंड पर नियुक्त दंडाधिकारी ने कहा कि यहां सभी तरह की सुविधाएं बहाल की जाएंगी. आज पहला दिन होने के कारण स्टैंड पर बसों की भीड़ नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में देवघर के इस बस स्टैंड से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के लिए बसों का परिचालन होता दिखेगा.

नया बस स्टैंड खुलने से लाभ

अधिक बसें खड़ी हो सकेंगी.

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

नया बस स्टैंड आधुनिक संसाधनों से लैस होगा.

मुख्य सड़क पर होने के कारण लोगों का स्टैंड तक पहुंचना आसान है.

पुराने बस स्टैंड का नुकसान

संकरी जगह होने के कारण बसों की पार्किंग नहीं हो पाती थी.

यात्रियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पाती थी.

शहर के बीचोंबीच स्टैंड होने के कारण जाम की समस्या रहती थी.

यह भी पढ़ें:

पलामू बनेगा ट्रैफिक जिला, बस स्टैंड और पुलिस लाइन शहर से बाहर होगा शिफ्ट

अस्थाई बस स्टैंड के नाम पर वसूले गए लाखों रुपए वैध या अवैध? जानें नगर प्रशासक ने क्या कहा

नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कई योजनाएं अधर में लटकी, बस स्टैंड बनने के बाद भी नहीं रुक रहीं बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.