ETV Bharat / state

कोविड को लेकर जिला प्रशासन सतर्क: रांची में जारी हुई नई गाइडलाइन - COVID CASES

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को एहतियातन तैयारी के निर्देश दिए.

New guidelines issued by Ranchi District Administration regarding Covid cases
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 9:49 PM IST

2 Min Read

रांचीः बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कोविड से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

लक्षण दिखने पर तुरंत बरतें सावधानी

जिला प्रशासन ने जनता को यह सलाह दी है कि यदि आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं या आपको बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द या बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो मास्क अवश्य पहनें. 2023 में एम्स आईसीएमआर-कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, हल्के लक्षण होने की स्थिति में घर पर ही आइसोलेट रहना बेहतर है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • फ्लू जैसे लक्षण होने पर मास्क पहनें, दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें.
  • हल्के मामलों में आराम करें, तरल पदार्थ लें और लक्षणों से राहत के लिए दवाएं लें.
  • अपने शरीर का तापमान और ऑक्सीजन स्तर (SpO2) नियमित रूप से मापते रहें.
  • डॉक्टर से संपर्क में रहें, लेकिन बिना ज़रूरत एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग न करें.
  • इन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें सांस लेने में कठिनाई हो.
  • ऑक्सीजन स्तर 93% या उससे नीचे चला जाए.
  • तेज बुखार या लगातार पांच दिन से अधिक खांसी.

ज्यादा खतरे में कौन लोग हैं?

कोरोना को लेकर इस उम्र के लोगों को खास सावधानी बरतने की अपील प्रशासन की ओर से की जा रही है. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, हृदय रोग, मधुमेह, कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली, टीबी, क्रॉनिक फेफड़े, गुर्दे या यकृत की बीमारी से ग्रसित लोग, मोटापे से पीड़ित या गैर-टीकाकृत नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कोविड के नए वेरिएंट को लेकर झारखंड अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, 10 बेड का बनाया गया कोविड 19 वार्ड

इसे भी पढे़ं- रांची में कोरोना ने दी दस्तकः संक्रमित हुए शख्स का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

रांचीः बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कोविड से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

लक्षण दिखने पर तुरंत बरतें सावधानी

जिला प्रशासन ने जनता को यह सलाह दी है कि यदि आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं या आपको बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द या बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो मास्क अवश्य पहनें. 2023 में एम्स आईसीएमआर-कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, हल्के लक्षण होने की स्थिति में घर पर ही आइसोलेट रहना बेहतर है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • फ्लू जैसे लक्षण होने पर मास्क पहनें, दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें.
  • हल्के मामलों में आराम करें, तरल पदार्थ लें और लक्षणों से राहत के लिए दवाएं लें.
  • अपने शरीर का तापमान और ऑक्सीजन स्तर (SpO2) नियमित रूप से मापते रहें.
  • डॉक्टर से संपर्क में रहें, लेकिन बिना ज़रूरत एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग न करें.
  • इन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें सांस लेने में कठिनाई हो.
  • ऑक्सीजन स्तर 93% या उससे नीचे चला जाए.
  • तेज बुखार या लगातार पांच दिन से अधिक खांसी.

ज्यादा खतरे में कौन लोग हैं?

कोरोना को लेकर इस उम्र के लोगों को खास सावधानी बरतने की अपील प्रशासन की ओर से की जा रही है. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, हृदय रोग, मधुमेह, कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली, टीबी, क्रॉनिक फेफड़े, गुर्दे या यकृत की बीमारी से ग्रसित लोग, मोटापे से पीड़ित या गैर-टीकाकृत नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कोविड के नए वेरिएंट को लेकर झारखंड अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, 10 बेड का बनाया गया कोविड 19 वार्ड

इसे भी पढे़ं- रांची में कोरोना ने दी दस्तकः संक्रमित हुए शख्स का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.