दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शातिर ठग ने घायल युवक की मदद करने के बहाने उससे ठगी कर ली.27 मार्च की रात 11 बजे अमित कुमार गुप्ता अपने दुपहिया वाहन से किसी काम से निकले थे. इसी बीच आजाद मार्केट के पास स्कूटी मोड़ते समय वह फिसल कर गिर गए और उनके कंधे और घुटने में गहरी चोट लग गई.
राहगीर की अजब हरकत: इसी बीच एक राहगीर ने उन्हें देखा और मदद की. कंधे में चोट ज्यादा लगी हुई थी, इसलिए अज्ञात व्यक्ति तत्काल घायल अमित गुप्ता को अपने साथ सेक्टर 9 अस्पताल ले गया, जहां उसे भर्ती कराया और उसका इलाज भी कराया.
अमित कुमार गुप्ता से हुई ठगी: इलाज के लिए अस्पताल में पैसा जमा करना था, इसलिए अमित कुमार गुप्ता ने अज्ञात व्यक्ति को अपना डेबिट कार्ड दे दिया और यूपीआई बताकर उसे पैसे निकाल कर अस्पताल में जमा करने के लिए कह दिया. इस बीच अज्ञात ठग ने 50 हजार रुपए निकाल लिए और अस्पताल का जितना बिल हुआ था, उतना जमा करने के बाद अमित गुप्ता को उसका डेबिट कार्ड देकर रफू चक्कर हो गया.
जब अमित गुप्ता के पास पैसे निकालने के मैसेज आए, तब उन्हें समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं. उन्होंने तत्काल नेवई थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई. यह शिकयत सायबर थाने को भेजी गई है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
दुर्ग एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र की घटना है. घायल शख्स को मदद देने के बहाने ठग ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पहले एटीएम कार्ड लिया. पैसे नहीं निकले तो यूपीआई का उपयोग किया और बोला कि कोड और पासवर्ड दे दीजिए, दवाई लाना है, अस्पताल का खर्च देना है. इसके बाद ठग ने 50 हजार रुपए अपने किसी परिचित के अकाउंट में ट्रांसफर किया, बाद में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराया. उसको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.