जयपुर: सक्षम संस्था और राज्य सरकार के सहयोग से रामदेवरा में नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 1 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगा. इस दौरान 'नेत्रकुम्भ–2025' शिविर में लोगों की आंखों की जांच की जाएगी. इस दौरान लोगों की आंखो की जांच के बाद उन्हें चश्मे वितरित किए जाएंगे.
बुधवार को सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने जयपुर स्थित सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर में 50 ओपीडी कक्ष, चश्मा वितरण केंद्र, चिकित्सकों व स्टाफ के आवास, भोजनशाला, रिसेप्शन हॉल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इस महाशिविर में प्रतिदिन लगभग 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की नेत्र जांच, दवा वितरण तथा तुरंत चश्मा वितरण की व्यवस्था रहेगी. शिविर का लक्ष्य 1.25 लाख लोगों की नेत्र जांच और 1 लाख लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण करना है.
ऑपरेशन की व्यवस्था: चंद्रशेखर ने बताया कि शिविर में जिन रोगियों को मोतियाबिंद अथवा अन्य नेत्र ऑपरेशन की आवश्यकता होगी. उनके लिए उनके निवास स्थान के नजदीक सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी. इस मेगा शिविर में प्रतिदिन 20 वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट और लगभग 300 स्वयंसेवी कार्यकर्ता सेवा में तैनात रहेंगे. चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि देश में 1 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें चश्मों की आवश्यकता है. ऐसे में हमारी संस्था प्रयास कर रही है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए ताकि उनका जीवन सुगम बनाया जा सके.
पढ़ें: जालोर: निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का कलेक्टर ने किया उद्घाटन - Rajasthan News
लाखों लोगों को मिला फायदा: चंद्रशेखर ने बताया कि पूर्व में आयोजित तीन नेत्रकुम्भों में अब तक 4.86 लाख लोगों की जांच, 3.56 लाख को चश्मा वितरण और 40 हजार से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके हैं. यह नेत्र शिविर बाबा रामदेव मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सेवा पहल के रूप में देखा जा रहा है. जिससे राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर से आने वाले जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा.