ETV Bharat / state

हरिद्वार में सैन्य अधिकारी और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें पूरा मामला - MURDEROUS ATTACK ON ARMY OFFICER

हरिद्वार में सेना अधिकारी और उनकी पत्नी ने पड़ोसियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया.

MURDEROUS ATTACK ON ARMY OFFICER
हरिद्वार में सैन्य अधिकार और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2025 at 11:26 PM IST

Updated : May 13, 2025 at 11:47 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार: शहर के सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर हमले का मामला सामने आया है. पड़ोसियों के साथ हुए इस विवाद में मेजर को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस को मिली दोनों पक्षों से तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, सुमननगर गली नंबर पांच निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति मेजर, जो वर्तमान में सेना में अधिकारी हैं और गांधीनगर में तैनात हैं, छुट्टियों में घर आए हुए हैं. महिला के मुताबिक, कॉलोनी से सटी ग्रीन वैली फेज-आठ में रहने वाली महिलाओं के आपसी झगड़ों से आए दिन क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने बताया कि 12 मई की शाम वह घर के पास टहल रही थीं. तभी दो महिलाओं ने उन्हें देखकर अपशब्द कहे.

विरोध करने पर महिलाओं ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान नुकीली चीज से हमला कर घायल भी किया. आरोप है कि फोन करने पर महिलाओं ने उनका मोबाइल भी छीन लिया. महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई. इसके बाद जब मेजर ने रास्ते में महिलाओं से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो पड़ोस की दो महिला और एक व्यक्ति ने उन पर भी हमला कर दिया. मारपीट के दौरान मेजर के चेहरे पर नुकीली चीज से वार किया गया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और चेहरे पर आठ टांके लगाने पड़े. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है. जिस पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में व्यापारी पर जानलेवा हमला, पड़ोसी ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा, सामने आया CCTV फुटेज

हरिद्वार: शहर के सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर हमले का मामला सामने आया है. पड़ोसियों के साथ हुए इस विवाद में मेजर को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस को मिली दोनों पक्षों से तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, सुमननगर गली नंबर पांच निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति मेजर, जो वर्तमान में सेना में अधिकारी हैं और गांधीनगर में तैनात हैं, छुट्टियों में घर आए हुए हैं. महिला के मुताबिक, कॉलोनी से सटी ग्रीन वैली फेज-आठ में रहने वाली महिलाओं के आपसी झगड़ों से आए दिन क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने बताया कि 12 मई की शाम वह घर के पास टहल रही थीं. तभी दो महिलाओं ने उन्हें देखकर अपशब्द कहे.

विरोध करने पर महिलाओं ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान नुकीली चीज से हमला कर घायल भी किया. आरोप है कि फोन करने पर महिलाओं ने उनका मोबाइल भी छीन लिया. महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई. इसके बाद जब मेजर ने रास्ते में महिलाओं से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो पड़ोस की दो महिला और एक व्यक्ति ने उन पर भी हमला कर दिया. मारपीट के दौरान मेजर के चेहरे पर नुकीली चीज से वार किया गया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और चेहरे पर आठ टांके लगाने पड़े. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जानकारी देते हुए हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है. जिस पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में व्यापारी पर जानलेवा हमला, पड़ोसी ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा, सामने आया CCTV फुटेज

Last Updated : May 13, 2025 at 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.