ETV Bharat / state

इतना बड़ा अस्पताल और ऐसी लापरवाही! चूहों ने मरीज के पैर की चार उंगलियों को कुतर दिया - RAT BITES IN HOSPITAL

पटना एनएमसीएच में भर्ती एक मरीज के पैरों के चार उंगलियों को देर रात चूहों ने कुतर लिया. मरीज शुगर से पीड़ित था.

अस्पताल में चूहों ने मरीज का कुतरा उंगली
अस्पताल में चूहों ने मरीज का कुतरा उंगली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2025 at 3:09 PM IST

Updated : May 18, 2025 at 3:27 PM IST

3 Min Read

पटना: अस्पतालों में लापरवाही की घटनाएं तो कई बार सुनने को मिलती हैं, लेकिन पटना के प्रतिष्ठित नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर की चार उंगलियों को चूहों ने कुतर डाला, वह भी रात के समय, जब मरीज नींद की हालत में था.

चूहों ने मरीज का कुतरा उंगली: दरअसल, मरीज अवधेश कुमार पिछले सप्ताह एनएमसीएच में पैर के ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए थे. वह डायबिटीज से पीड़ित है और उनका एक पैर पहले से नहीं है. डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण उनके दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी. इसके बाद एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर शंभू कुमार की यूनिट में एडमिट हुए थे.

चूहा
चूहा (ETV Bharat)

अब चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया: वहां ऑपरेशन के बाद हड्डी रोग विभाग के वार्ड में बेड संख्या 55 पर एडमिट थे. इसी दौरान रात के समय जब सभी लोग सो रहे थे, तब चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया और उसकी चार उंगलियां बुरी तरह चबा डालीं. सुबह जब परिजन देखने पहुंचे तो उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा और तत्काल हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

परिजनों ने किया हंगामा: मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है. वार्ड में रात के समय चूहों का आतंक बना रहता है और मरीजों की देखभाल के लिए स्टाफ की घोर कमी है. इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. यह पहली बार नहीं है जब एनएमसीएच में इस तरह की दर्दनाक घटना हुई है.

"मरीज को देखा गया तो उसके पैर में छिलने कटने की हल्के जख्म है. मैरिज डायबिटीज है और यह अभी नहीं कहा जा सकता कि चूहा के द्वारा पैर कुतरा गया है."- डॉ सरोज कुमार, उपाधीक्षक, अस्पताल

पटना एनएमसीएच
पटना एनएमसीएच (ETV Bharat)

सीसीटीवी खोलेगा राज: अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि हालांकि परिजन इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं और इस पर अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लिया है. सीसीटीवी चेक किया जा रहा है. उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अस्पताल के स्टाफ से उन्होंने बात किया है जिसमें जानकारी मिली है कि चूहा के द्वारा नहीं बल्कि किसी और कारण से पैर की उंगली थोड़ा छिला हुआ है.

लाश को कुतरने के आ चुके हैं मामले: अस्पताल में चूहों के आतंक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार लाशों को चूहों के कुतरने का मामला सामने आ चुका है. एनएमसीएच में करीब आठ महीने पहले भी इसी अस्पताल में चूहों ने एक मरीज की आंख को कुतर कर खा लिया था. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा हुआ था. मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर आंख निकालने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें

पटना: अस्पतालों में लापरवाही की घटनाएं तो कई बार सुनने को मिलती हैं, लेकिन पटना के प्रतिष्ठित नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर की चार उंगलियों को चूहों ने कुतर डाला, वह भी रात के समय, जब मरीज नींद की हालत में था.

चूहों ने मरीज का कुतरा उंगली: दरअसल, मरीज अवधेश कुमार पिछले सप्ताह एनएमसीएच में पैर के ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए थे. वह डायबिटीज से पीड़ित है और उनका एक पैर पहले से नहीं है. डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण उनके दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी. इसके बाद एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर शंभू कुमार की यूनिट में एडमिट हुए थे.

चूहा
चूहा (ETV Bharat)

अब चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया: वहां ऑपरेशन के बाद हड्डी रोग विभाग के वार्ड में बेड संख्या 55 पर एडमिट थे. इसी दौरान रात के समय जब सभी लोग सो रहे थे, तब चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया और उसकी चार उंगलियां बुरी तरह चबा डालीं. सुबह जब परिजन देखने पहुंचे तो उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा और तत्काल हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

परिजनों ने किया हंगामा: मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है. वार्ड में रात के समय चूहों का आतंक बना रहता है और मरीजों की देखभाल के लिए स्टाफ की घोर कमी है. इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. यह पहली बार नहीं है जब एनएमसीएच में इस तरह की दर्दनाक घटना हुई है.

"मरीज को देखा गया तो उसके पैर में छिलने कटने की हल्के जख्म है. मैरिज डायबिटीज है और यह अभी नहीं कहा जा सकता कि चूहा के द्वारा पैर कुतरा गया है."- डॉ सरोज कुमार, उपाधीक्षक, अस्पताल

पटना एनएमसीएच
पटना एनएमसीएच (ETV Bharat)

सीसीटीवी खोलेगा राज: अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि हालांकि परिजन इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं और इस पर अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लिया है. सीसीटीवी चेक किया जा रहा है. उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अस्पताल के स्टाफ से उन्होंने बात किया है जिसमें जानकारी मिली है कि चूहा के द्वारा नहीं बल्कि किसी और कारण से पैर की उंगली थोड़ा छिला हुआ है.

लाश को कुतरने के आ चुके हैं मामले: अस्पताल में चूहों के आतंक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार लाशों को चूहों के कुतरने का मामला सामने आ चुका है. एनएमसीएच में करीब आठ महीने पहले भी इसी अस्पताल में चूहों ने एक मरीज की आंख को कुतर कर खा लिया था. इसको लेकर परिजनों ने हंगामा हुआ था. मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर आंख निकालने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें

Last Updated : May 18, 2025 at 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.