ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन : टोटी से गिरा नहीं पानी साइट पर चढ़ गया लाभुक का नाम, जांच करने आए अधिकारी ग्रामीणों का ही उड़ा देते हैं मजाक - Jal Jeevan Mission

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 11:09 AM IST

Jal Jeevan Mission situation in Giridih. जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह से लागू होने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. इस योजना से लोगों को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है लेकिन लूट में लगे लोग खूब पैसा जरूर कमा रहे हैं।. कई जगहों पर तो घर में पानी ही नहीं गिरा और लाभार्थी का नाम ऑनलाइन दर्ज हो गया.

Jal Jeevan Mission situation in Giridih
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

गिरिडीह: एक जगह हो तो कहे दर्द यहां होता है... ये लाइन आज गिरिडीह में चल रहे जल जीवन मिशन पर बिल्कुल सटीक बैठती है. ये मिशन पूरी तरह से धरातल पर लागू नहीं हो पा रहा है. लगभग हर गांव से गड़बड़ियों की शिकायतें आ रही हैं. गांडेय प्रखंड से भी ऐसी ही शिकायतें आई हैं. इस प्रखंड के कई गांवों के लोगों की शिकायत है कि उनके गांव में टंकी लगी, पाइपलाइन बिछी लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंचा. किस तरह से ठेकेदार ने प्रखंड के बुधुडीह, कारीबांक और झरघट्टा में लूट की गंध फैला दी है और पीएचईडी वन गिरिडीह के अधिकारी खामोश बैठे हैं. बड़ा सवाल खड़ा करता है.

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी (ईटीवी भारत)

हरेक जगह लूट का आलम

गांडेय के इन तीनों पंचायतों में कई गड़बड़ियां पाई गईं. इन तीनों पंचायतों में अलग-अलग जगहों पर योजना की शुरुआत की गई है. यहां पाया गया कि कई जगहों पर बोरिंग की गई, कहीं ड्राई बोरिंग की गई, इसके बावजूद टंकी बना दी गई. कहीं बोरिंग की गई, टंकी बन गई लेकिन मोटर नहीं लगाया गया, कहीं बोरिंग के बावजूद स्ट्रक्चर नहीं बनाया गया. कहीं पाइप को सड़क किनारे खुले में छोड़ दिया गया तो कहीं घर तक कनेक्शन ही नहीं दिया गया.

दूर-दूर से लाना पड़ रहा है पानी

बुधुडीह पंचायत के हरिजन टोला और संथाल टोला के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए पाइप बिछाई गई, लेकिन घरों में नल लगाने का काम अभी भी अधूरा है. कई जगहों पर घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया और अगर कनेक्शन दिया भी गया तो नल नहीं लगाया गया. कुछ जगहों पर दो से तीन दिन तक पानी दिया गया, लेकिन उसके बाद सब सूख गया. ऐसे में लोग दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने को मजबूर हैं.

यहां पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि सभी लोगों से आधार कार्ड ले लिए गए हैं. कुछ दिन पहले ठेकेदार के कर्मचारी आए थे. फोटो लेने वाले ने बताया था कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा. लेकिन यहां सिर्फ कागजों पर ही पानी दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए आते हैं तो यहां के लोगों का ही मजाक उड़ाते हैं.

नल से पानी गिरा नहीं और हो गया FHTC

दरअसल, इस योजना के तहत जब काम पूरा हो जाता है और लोगों के घरों में पानी आना शुरू हो जाता है, तो उनके नाम साइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं. इसे फंक्शनल हाउस होल्ड टेप कनेक्शन कहते हैं. इस प्रक्रिया से यह समझा जाता है कि काम पूरा हो गया है. यहां पता चला कि यह कार्रवाई घरों में पानी की आपूर्ति होने से पहले ही कर ली गई.

बुधुडीह पंचायत के मुखिया नवीन वर्मा कहते हैं कि कई गांव और टोले में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है. फाइलों में कागजों पर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया है. ऐसी जानकारी मुझे भी मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस योजना से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू और डीसी से योजना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिकारी ने माना, बरती गई लापरवाही

इस विषय पर विभाग के कनीय अभियंता बबलू हांसदा का कहना है कि जो गलतियां हुई हैं, उन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एफएचटीसी अपलोड करने का काम विभाग ने नहीं किया है. ठेकेदार के लोगों ने इसे अपलोड किया है. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार ने लापरवाही बरती है, तो विभाग से मॉनिटरिंग में चूक हुई है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

सीएम हेमंत सोरेन ने जल जीवन मिशन के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 2024 तक हर घर नल जल की सुविधा देने का लक्ष्य

एक मिशन से बदली गांव की तस्वीर, हर घर पहुंचा नल का जल, लोगों ने कहा- थैंक्यू

गिरिडीह: एक जगह हो तो कहे दर्द यहां होता है... ये लाइन आज गिरिडीह में चल रहे जल जीवन मिशन पर बिल्कुल सटीक बैठती है. ये मिशन पूरी तरह से धरातल पर लागू नहीं हो पा रहा है. लगभग हर गांव से गड़बड़ियों की शिकायतें आ रही हैं. गांडेय प्रखंड से भी ऐसी ही शिकायतें आई हैं. इस प्रखंड के कई गांवों के लोगों की शिकायत है कि उनके गांव में टंकी लगी, पाइपलाइन बिछी लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंचा. किस तरह से ठेकेदार ने प्रखंड के बुधुडीह, कारीबांक और झरघट्टा में लूट की गंध फैला दी है और पीएचईडी वन गिरिडीह के अधिकारी खामोश बैठे हैं. बड़ा सवाल खड़ा करता है.

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी (ईटीवी भारत)

हरेक जगह लूट का आलम

गांडेय के इन तीनों पंचायतों में कई गड़बड़ियां पाई गईं. इन तीनों पंचायतों में अलग-अलग जगहों पर योजना की शुरुआत की गई है. यहां पाया गया कि कई जगहों पर बोरिंग की गई, कहीं ड्राई बोरिंग की गई, इसके बावजूद टंकी बना दी गई. कहीं बोरिंग की गई, टंकी बन गई लेकिन मोटर नहीं लगाया गया, कहीं बोरिंग के बावजूद स्ट्रक्चर नहीं बनाया गया. कहीं पाइप को सड़क किनारे खुले में छोड़ दिया गया तो कहीं घर तक कनेक्शन ही नहीं दिया गया.

दूर-दूर से लाना पड़ रहा है पानी

बुधुडीह पंचायत के हरिजन टोला और संथाल टोला के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए पाइप बिछाई गई, लेकिन घरों में नल लगाने का काम अभी भी अधूरा है. कई जगहों पर घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया और अगर कनेक्शन दिया भी गया तो नल नहीं लगाया गया. कुछ जगहों पर दो से तीन दिन तक पानी दिया गया, लेकिन उसके बाद सब सूख गया. ऐसे में लोग दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने को मजबूर हैं.

यहां पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि सभी लोगों से आधार कार्ड ले लिए गए हैं. कुछ दिन पहले ठेकेदार के कर्मचारी आए थे. फोटो लेने वाले ने बताया था कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा. लेकिन यहां सिर्फ कागजों पर ही पानी दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए आते हैं तो यहां के लोगों का ही मजाक उड़ाते हैं.

नल से पानी गिरा नहीं और हो गया FHTC

दरअसल, इस योजना के तहत जब काम पूरा हो जाता है और लोगों के घरों में पानी आना शुरू हो जाता है, तो उनके नाम साइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं. इसे फंक्शनल हाउस होल्ड टेप कनेक्शन कहते हैं. इस प्रक्रिया से यह समझा जाता है कि काम पूरा हो गया है. यहां पता चला कि यह कार्रवाई घरों में पानी की आपूर्ति होने से पहले ही कर ली गई.

बुधुडीह पंचायत के मुखिया नवीन वर्मा कहते हैं कि कई गांव और टोले में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है. फाइलों में कागजों पर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया है. ऐसी जानकारी मुझे भी मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस योजना से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने स्थानीय विधायक कल्पना मुर्मू और डीसी से योजना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिकारी ने माना, बरती गई लापरवाही

इस विषय पर विभाग के कनीय अभियंता बबलू हांसदा का कहना है कि जो गलतियां हुई हैं, उन्हें सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एफएचटीसी अपलोड करने का काम विभाग ने नहीं किया है. ठेकेदार के लोगों ने इसे अपलोड किया है. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार ने लापरवाही बरती है, तो विभाग से मॉनिटरिंग में चूक हुई है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी का आरोप, कहीं ड्राई जोन में जलमीनार का निर्माण तो कहीं नल से नहीं आ रहा जल - Irregularity In Scheme In Giridih

सीएम हेमंत सोरेन ने जल जीवन मिशन के तहत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 2024 तक हर घर नल जल की सुविधा देने का लक्ष्य

एक मिशन से बदली गांव की तस्वीर, हर घर पहुंचा नल का जल, लोगों ने कहा- थैंक्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.