बेमेतरा: बेमेतरा जिले की सेवा सहकारी समिति सैगोना में 800 से अधिक बोरी खाद की हेराफेरी का मामला सामने आया है. खाद की कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक है. वित्तीय वर्ष के अंतिम ऑडिट में इस घोटाले का खुलासा हुआ. जिसमें यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद भंडारण और वितरण में गड़बड़ी पाई गई है.
सैगोना में पहला मामला नहीं : गौरतलब है ये पहली बार नहीं है, जब सैगोना के समिति प्रबंधक योगेश पटेल अपने कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहे हो. इससे पहले भी पूर्व में धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. एक बार फिर खाद वितरण में हुई गड़बड़ी में समिति प्रबंधक और खाद प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है.
खाद प्रभारी को नोटिस किया जारी : इस बीच समिति प्रबंधक ने बचाव के लिए खाद प्रभारी को नोटिस जारी करना सवाल के घेरे में है. क्योंकि समिति प्रबंधक का पद एक महत्वपूर्ण ओहदा होता है, जहां प्रतिदिन समिति प्रबंधक को अपने खाद बीज और ऋण रिकॉर्ड का संधारण करना होता है.लेकिन एक ही समिति में विगत 7-8 वर्ष का अनुभव रखने वाले सहकारी समिति में कार्यरत समिति प्रबंधक योगेश पटेल के संस्था में लापरवाही क्यों हुई इसकी जांच होना बाकी है.
अफसरों ने दिए जांच के आदेश : वहीं इस मामले में सहकारिता विभाग सहायक आयुक्त एके सिंह ने संज्ञान में लिया है और नोडल अधिकारी को खाद का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने आदेश जारी किए हैं. वहीं कृषि विभाग उपसंचालक मोरध्वज डड़सेना ने भी मामले को लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर को जांच के लिए आदेश किए हैं. जो स्वयं समिति में जाकर जांच करेंगे और रिपोर्ट सौपेंगे.इसके आधार पर दोषी के ऊपर ठोस कार्रवाई करने की बात क गई है.
बस्तर पंडुम में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों की शांति वार्ता का किया स्वागत
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा , नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन से पहले हाई लेवल मीटिंग
जेल में बंदी खा रहे काजू केले और संतरा, सब माता रानी की है कृपा