कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 मई को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन कर रही है. इस प्रवेश परीक्षा में नेशनल लेवल पर अपनी नीट की तैयारी का सेल्फ एनालिसिस करने का मौका कोटा का कोचिंग संस्थान देने जा रहा है. जिसमें देशभर के स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क नीट नेशनल मॉक मेजर टेस्ट 20 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. इस टेस्ट में कोई भी कैंडिडेट आवेदन कर सकता है. साथ ही ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा में भाग भी ले सकते हैं.
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि सेल्फ एनालिसिस एग्जाम यह नीट यूजी के दो सप्ताह पहले 20 अप्रैल रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. जिसे देश में 59 शहरों में 138 क्लासरूम कैम्पस पर आयोजित की जाएगी. देश के स्टूडेंट्स की नीट परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें संस्थान में पढ़ने की कोई बाध्यता नहीं है. कोई भी स्टूडेंट इसमें शामिल हो सकता है. यह परीक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है. इसका उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स अपना सेल्फ एनालिसिस कर सकें और मुख्य परीक्षा में पहले अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकें. स्टूडेंट्स इसके लिए वेबसाइट www.allen.ac.in पर जाकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यह टेस्ट स्टूडेंट्स को रियल एग्जाम जैसा माहौल प्रदान करेगा, जिससे वे अपने टाइम मैनेजमेंट, एक्यूरेसी में सुधार के साथ अपनी तैयारी के स्तर का एनालिसिस कर सकें. इससे आत्मविश्वास भी मजबूत होगा एवं स्टूडेंट्स समय रहते अपनी कमजोरियों को भी पहचान सकेंगे. परीक्षा भारत के लगभग सभी राज्यों में होगी.