पटना : नीट पेपर लीक का मास्टरमांइड संजीव मुखिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ऐसे में बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा उसके ऊपर इनाम घोषित किया गया है. गृह विभाग ने संजीव मुखिया पर तीन लाख का इनाम घोषित किया है.
संजीव मुखिया की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम : गुरुवार को इस बाबत गृह विभाग के द्वारा पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें संजीव मुखिया के साथ-साथ तीन आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गई है. गृह विभाग के द्वारा कहा गया है कि जो भी पुलिसकर्मी इसे पकड़ने या कोई भी नागरिक इसकी सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसको यह इनाम की राशि दी जाएगी.

किस-किसके खिलाफ इनाम की घोषणा : संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लूटन मुखिया, जो शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा जिला नालंदा का रहने वाला है. कई परीक्षाओं में क्वेश्चन लीक करवा चुका है. नीट प्रश्न पत्र लीक के साथ-साथ सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामला में काफी चर्चित रहा है. संजीव मुखिया के ऊपर चार कांड दर्ज हैं. इसके ऊपर 3 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई है.
शुभम कुमार, जो कि बीचबाजार थाना सुख सराय बिहारशरीफ जिला नालंदा का रहने वाला है. इसके ऊपर 2 कांड दर्ज हैं. यह भी प्रश्न पत्र लीक मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा है. इसके ऊपर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. वहीं रजकिशोर कुमार, बखतरी थाना करपी जिला अरवल का रहने वाला है. इसके ऊपर भी दो कांड दर्ज हैं. इसके ऊपर ₹100000 इनाम की घोषणा की गई है.

पेपर लीक और संजीव मुखिया का कनेक्शन : नालंदा का रहने वाला संजीव मुखिया सिपाही भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा और नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी है. सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023, शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2024 को बिहार में हुई थी. नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को देश के केंद्रों पर हुई थी. तीनों ही परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए थे और जांच में संजीव मुखिया का नाम सामने आया था.
कहां छिपा है संजीव मुखिया? : सवाल उठता है कि आखिर संजीव मुखिया कहां छिपा है. उसकी तलाश बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी की गई थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. यही नहीं नेपाल तक उसे खंगाला गया था. वैसे संजीव मुखिया 2016 में उत्तराखंड में गिरफ्तार भी हो चुका है. हालांकि सबूत के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें :-
NEET Paper Leak मामले में कोर्ट का एक्शन, विदेश में छिपे संजीव मुखिया की उल्टी गिनती शुरू
कौन है पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, जिसके खिलाफ नालंदा में EOU ने की बड़ी कार्रवाई
नीट पेपर लीक के मुख्य सरगना संजीव मुखिया के घर छापेमारी, EOU की टीम ने जब्त किए दस्तावेज
नीट पेपर लीक केस में संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI, मां से हुई पूछताछ - NEET PAPER LEAK